समावेशी समृद्धि (इन्क्लूसिव प्रोस्पेरिटी) इंडेक्स में 113 ग्लोबल शहरों की सूची में भारत के तीन शहरों बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई को जगह मिली है। सूची में आर्थिक विकास की रफ्तार ही नहीं, बल्कि आम आबादी तक आर्थिक विकास की पहुंच को भी ध्यान में रखा गया है। 113 ग्लोबल शहरों की सूची में बेंगलुरु को 83वां, दिल्ली को 101वां और मुंबई को 107वां स्थान मिला है।
सूची में ज्यूरिख को पहले, विएना को दूसरे और कोपेनहेगन को तीसरे स्थान पर रखा गया है। टॉप-10 शहरों में लग्जमबर्ग को चौथा, हेलसिंकी को पांचवां, ताइपे को छठा, ओस्लो को सातवां, ओटावा को आठवां, कील को नवां और जेनेवा को 10वां स्थान मिला है। #inclusive समृद्धि किसी भी शहर की रीढ़ है, जो उसके विकास का आधार बनती है।
पहली बार गैर वाणिज्यिक रैंकिंग इंडेक्स में आर्थिक उत्पादकता को नए मानक के तौर पर पेश किया गया है। जीडीपी के तहत लोग इकोनॉमी में कैसे सहयोग कर रहे हैं और आबादी का कौन सा हिस्सा योजनाओं का लाभ ले रहा है, जैसी बातें शामिल हैं।