सोमालिया में आतंक

#Hindustan

Terror attck in Somalia

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बारूदी ट्रक से जैसा आत्मघाती हमला हुआ और जितनी बड़ी संख्या में लोग वहां मारे गए, वह सोमालिया के इतिहास का सबसे घातक आतंकी हमला है। यह उस दौर की याद दिलाता है, जब 1990 के आसपास सोमालिया में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई थी, सब अराजकता और खात्मे की ओर था। यह वह दौर था, जब चारों ओर भुखमरी थी, कबीलों के आपसी संघर्ष थे और था इससे उपजा गृह युद्ध। माना जा रहा है कि ताजा हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस चेतावनी का जवाब है, जिसमें वर्षों से आतंक झेल रहे इस पूर्वी अफ्रीकी इलाके में सक्रिय अल-शबाब से मुक्ति दिलाने की बात कही गई है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि यह हमला विद्रोहियों और कट्टरपंथियों के नए गठजोड़ से उपजा एक और खतरनाक संकेत नहीं साबित होगा। हमले की जिम्मेदारी किसी ने सीधे तौर पर भले न ली हो, लेकिन हालात चरमपंथी गुट अल-शबाब की ओर ही इशारा कर रहे हैं। अल-कायदा से जुड़ा यह गुट पहले भी कई बार राजधानी के महत्वपूर्ण इलाकों को निशाना बना चुका है। इस बार भी हमले के लिए विदेश मंत्रालय सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों वाला व्यस्ततम इलाका चुना गया था। इत्तफाक से जांच के लिए ट्रक थोड़ा पहले ही रोका गया, जिसके बाद जान-बूझकर इसे बैरियर से टकराकर धमाका करा दिया गया।

Somalia & Civil War

सोमालिया के संघर्ष की लंबी दास्तान है। लंबे समय बाद यहां 2015 में शांति की खबर विश्व के लिए बड़ी घटना के रूप में सामने आई थी। दरअसल आंतरिक युद्ध के माहौल में जब सब कुछ खत्म होने जैसा हो, ऐसे देश में शांति की वापसी बड़ी घटना ही थी। यह वही साल था, जब 20 साल बाद अमेरिका ने सोमालिया में फिर से अपना दूतावास खोला। यही वह साल था, जब मोगादिशु की सड़कें एक बार फिर रोशन रहने लगी थीं। 2012 में इसे पहली बार अपनी केंद्र सरकार मिली, संसद बहाल हुई और नया संविधान मिला। यह वही सोमालिया था, जिसने लंबे समय तक बम के धमाके व तबाही झेली थी; जिसने मिलिशिया के जंगल राज में कबीलों की आपसी लड़ाई से उपजे गृह युद्ध को झेला। वहां बंदूकों से भी उतनी ही मौतें हो रही थीं, जितनी भुखमरी से। ऐसे वक्त में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना को हस्तक्षेप करना पड़ा था। इसी के आसपास मोगादिशु में अमेरिकी रेंजर्स और सोमालियाई मिलिशिया के टकराव में अमेरिका को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा और उसने अपने सैनिक वापस बुला लिए थे।

ताजा हमले को सोमालिया में अमन बहाली के उन दुश्मनों की कार्रवाई के रूप में लिया जाना चाहिए, जिनके पैर हाल के दिनों में उखड़ने शुरू हुए हैं। सच है कि जब इसी साल वहां सैकड़ों लोगों की जान लेकर कट्टरपंथी और अल-शबाब जैसा संगठन अपनी मजबूती का जश्न मना रहा हो, तो पिछले दिनों की अमेरिकी कार्रवाई और अब ताजा धमकी उसे हताश करने वाली है। सच है कि यही वह साल भी है, जब अमेरिकी सेनाओं के ताबड़तोड़ हमलों में कट्टरपंथियों के तमाम ठिकाने और नेता तबाह भी हुए है। ऐसे में, उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है और ऐसे कुछ और हमलों से इनकार नहीं किया जा सकता। यही वह समय है, जब सोमालिया को हताशा के दौर से बाहर निकलने में हर तरह की मदद दी जाए। दिक्कत यह भी है कि अमेरिका की छोटी सी मास किलिंग भी दुनिया भर के मीडिया में बहुत बड़ी खबर बन जाती है, सोमालिया की इस बहुत बड़ी घटना को भी दबा दिया गया है। जब तक हम सोमालिया जैसे छोटे और गरीब देशों को नजरंदाज करते रहेंगे, उनकी समस्याएं भी बढ़ती रहेंगी।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download