एक ग्लोबल रैंकिंग में सिंगापुर के पासपोर्ट को सबसे पावरफुल बताया गया है। 94 देशों की इस लिस्ट में भारत 75वीं रैंक है। पिछले साल की तुलना में भारत की रैंकिंग में तीन प्वाइंट का सुधार हुआ है।
- Global Passport Power Rank 2017 की इस लिस्ट में अफगानिस्तान की रैंकिंग 94 दर्ज की गई है। उसके पास सिर्फ 22 प्वाइंट हैं। यह रैंकिंग ग्लोबल फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्मन Arton Capital जारी करती है।
=>TOP 3 पर कौन
सिंगापुर के पासपोर्ट को सबसे पावरफुल बताया गया है। इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि पहली बार कोई एशियाई देश इस लिस्ट में टॉप कर सका है।
सिंगापुर के बाद जर्मनी, स्वीडन और साउथ कोरिया का नंबर आता है।
=>सिंगापुर ने कैसे बनाई बढ़त?
दरअसल, कुछ दिन पहले पैराग्वे ने सिंगापुर के नागरिकों के लिए वीजा रिक्वायरमेंट खत्म कर दी थी। इसके बाद सिंगापुर की रैंकिंग में उछाल आया और उसका वीजा फ्री स्कोर 159 हो गया।
दरअसल, वीजा फरी स्कोर का मतलब ये है कि किसी देश के पासपोर्ट होल्डर को कितने देशों में बिना वीजा के जाने की इजाजत है। यानी उसे वीजा ऑन अराइवल की फैसेलिटी मिलती है।
इस लिस्ट के टॉप 10 देशों में ज्यादातर यूरोपियन कंट्री ही रहते आए हैं। दो साल से टॉप पर जर्मनी था। लेकिन, इस साल की रैंकिंग जब शुरू हुई तो सिंगापुर आगे बढ़ता चला गया।
भारत की रैंकिंग में सुधार दर्ज किया गया है। पिछले साल 78वीं रैंकिंग थी। इस साल भारत 75वें पायदान पर है। वीजा फ्री स्कोर 51 है।
=>सबसे नीचे कौन?
22 स्कोर के साथ अफगानिस्तान सबसे नीचे यानी 94वीं पायदान पर है। इसके ऊपर पाकिस्तान और इराक हैं। फिर सीरिया और सोमालिया जैसे वो देश हैं जहां अकसर हिंसा के हालात बने होते हैं।
=>अमेरिकी पासपोर्ट रैंकिंग में गिरावट
यूएस पासपोर्ट रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका, आयरलैंड, कैनेडा और मलेशिया के साथ 6th रैंक पर है। उसका वीजा फ्री स्कोर 154 है।
सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस और न्यूजीलैंड हैं। उनका वीजा फ्री स्कोर 153 है।