दक्षिण एशिया की नीति के संबंध में अमेरिका ने भारत को अहम साथी बताया है.
पेंटागन ने कहा है कि भारत-अमेरिका के संबंध बहुआयामी हैं.
वॉशिंगटन को नई दिल्ली से अनेक मोर्चों पर मदद मिली है.
पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी नीतियों को सफल बनाने के लिए भी भारत की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है.
अफगानिस्तान के विकास के लिए अमेरिका के साथ भारत ने भी बड़े स्तर पर आर्थिक मदद दी है.
पेंटागन के मुताबिक भारत और अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ साझा संबंधों को मजबूत करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं.
अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा के लिए भारत के प्रयासों की ट्रंप प्रशासन पहले भी सराहना कर चुका है. अफगानिस्तान के विकास के लिए भारत ने वहां बड़े पैमाने पर निवेश किया है. वहां के सुरक्षा बलों को समय-समय पर भारतीय सैन्य विभाग प्रशिक्षण देता है. साथ ही रक्षा के लिहाज से साल 2016 में भारत ने अफगानिस्तान को चार एमआई-35 विमान भी भेंट किए थे. इन सब बातों को देखते हुए पिछले साल अमेरिका ने भारत को अपना भरोसमंद साथी कहा था.