Mains Answer Writing 3 October 2017

GS PAPER II

केन्द्र एवं राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और इन योजनाओं का कार्य निष्पादन, इन अति संवेदनशील वर्गों की रक्षा एवं बेहतरी के लिए गठित तंत्र, विधि, संस्थान एवं निकाय।

शहरी प्रशासन को पूर्ण ओवरहाल की जरूरत है और जरूरत नहीं है पृथक और अकेली  कार्रवाई  की लेकिन समन्वित और सहकारी कार्रवाईकी । टिप्पणी कीजिए

Urban governance needs complete overhaul and need is not isolated and silo action but coordinated and cooperative action. Comment.

http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-opinion/urban-upgrade-to-smart-governance/article19787814.ece

ARC 15th Report: http://arc.gov.in/arc_15th_report_hindi.pdf 

GS PAPER IV

नीतिशास्त्रा तथा मानवीय सहसम्बन्ध : मानवीय क्रियाकलापों में नीतिशास्त्रा के सार तत्व, इसके निर्धारक और परिणाम, नीतिशास्त्रा के आयाम, निजी और सार्वजनिक सम्बन्धों में नीतिशास्त्र, मानवीय मूल्य-महान् नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन तथा उनके उपदेशों से शिक्षा, मूल्य विकसित करने में परिवार, समाज और शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका।

पर्यावरण नैतिकता की जड़ें महात्मा गांधी के विचारों में देखी जा सकती हैं। टिप्पणी कीजिए

Roots of Environment ethics can be traced in the ideas of Mahatma Gandhi. Comment

Reference: https://gshindi.com/hindu-analysis/relevence-gandhi-todays-times

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download