Watch video @ https://youtu.be/vKhgVGzBXPQ
कम समय में समाचार पत्र कैसे पढ़ें ?
1- समाचार पत्र में आये महत्वपूर्ण मुद्दों और समाचारों को चिन्हित करें और उससे संबंधिात घटनाओं, लोगों और परिणामों की सूची बनाकर उन्हें याद रखें। उदाहरण जैसे कैलाश सत्यार्थी को शांति के लिए नोबल पुरस्कार मिला है तो दूसरे अन्य भारतीय कौन हैं जिन्हें नोबल मिल चुका है और उनके क्षेत्र क्या थे.
2. अंतराष्ट्रीय घटनाओं से संबंधित समाचारों का अध्ययन करें। जैसे
- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर हुए महत्वपूर्ण समझौते।
- यू-एन, विश्व बैंक जैसी अंतराष्ट्रीय संस्थानों की गतिविधियां।
- राजनैतिक और सैनिक दुर्घटनायें।
- जनतांत्रिक विद्रोह।
- जी 20, सार्क एव अन्य महत्वपूर्ण संघठनों के सम्मेलन।
- मौसम आपदायें।
- वैज्ञानिक खोज से संबंधित।
3. संपादक द्वारा लिखित लेखों को ध्यान से पढ़ें। ये लेख समाचार पत्र के बीच के पेज में होते हैं। संपादकीय लेख वरिष्ठ लेखकों द्वारा किसी विषय पर संतुलित दृष्टिकोण से लिखे जाते हैं।
यह लेख 7-8 पेराग्राफ़ का होता है इनमे से जो लाईन विषय का सार तथा अति महत्वपूर्ण होती हैं उन्हें हाईलाइट करें। इस लेख को न्यूज़ पेपर से काट कर फ़ाईल में लगा लें।
4. संपादक के लिए पाठकों द्वारा लिखे पत्रें को पढ़ें। ये वो पत्र होते हैं जो पाठकों द्वारा संपादक को उसके किसी विषय पर लिखे लेख को पढ़कर लिखे जाते हैं। इससे उस संबंधित विषय के पक्ष और विपक्ष में राय जानने का अवसर मिलता है। ये आपकी तर्कशक्ति का विकास करेंगे जो आपके साक्षात्कार में उपयोग में आएगी।
5- समाचार-पत्र में प्रकाशित छोटी, मामूली घटनाओं, राजनितिक ख़बरों, क्रिकेट, वारदातओं, बॉलीवुड समाचारों को नज़रअंदाज़ करें। इससे आपको समय बचेगा और आपने जो बड़े मुद्दों के बारे में पढ़ा है वो आपके धयान में रहेगा।
6. सबसे जरूरी है कि आप समाचार पत्रें को नियमित पढ़ें। नवीन समाचारों के बारे में पता करें और उनका नवीनीकरण करते रहें। आप देखेंगे कि एक माह के भीतर समाचार पत्रें को पढ़ने से आपकी तैयारी में बहुत सुधार आएगा।
7. समाचार पत्रों के साथ साथ इन्टरनेट पर विभिन्न आयामों को समेटे हुए वेबसाइट जैसे कि GSHindi आदि को नियमित रूप से पढ़ें.
Watch video @ https://youtu.be/vKhgVGzBXPQ