24 August Mains Answer writing

यहाँ दो प्रश्न पोस्ट किए गए है आपको उन पर क्लिक करके respective page पर जाकर उत्तर लिखने है | अभी दो ही प्रश्न पोस्ट हो रहे है|

GS PAPER III

Topic: केन्द्र एवं राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और इन योजनाओं का कार्य निष्पादन, इन अति संवेदनशील वर्गों की रक्षा एवं बेहतरी के लिए गठित तंत्र, विधि, संस्थान एवं निकाय।

प्रश्न मादक पदार्थों की लत बस इसे अपराधीकरण घोषित करने से हल नहीं हो सकती बल्कि इसके लिए एक समग्र दृष्टिकोण की जरूरत है । विश्लेषण कीजिए ।

Q. Drug addiction cannot just be tackled by criminalizing it but a holistic approach is needed. Critically analyse the statement.

GS PAPER I

Topic: विश्व के इतिहास में 18वीं सदी की घटनाएं यथा औद्योगिक क्रांति

प्रश्न : “महाद्वीपीय नाकाबंदी ग्रेट ब्रिटेन को आर्थिक रूप से पराजित करने का गलत सोचा विचार था |”

“The Continental Blockade was a misconceived idea of economically defeating Great Britain.”