1. BeiDou नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम से संबंधित निम्नलिखित बयानों पर विचार करें जो हाल में समाचार में था।
1) यह उपग्रह प्रणाली जापान द्वारा बनाई जा रही है।
2) यह संयुक्त राज्य अमेरिका के जीपीएस के बराबर माना जाता है।
3) इसके 2020 तक वैश्विक कवरेज हासिल करने का अनुमान है।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?
a) केवल 2
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) ऊपर में से कोई भी नहीं
2. “Aspirational Districts”पहल से संबंधित निम्नलिखित बयानों पर विचार करें जो हाल ही में खबर में था।
1) केंद्र सरकार का 115 जिलों के तेजी से परिवर्तन के लिए Major policy initiative है, जो विशिष्ट विकास मापदंडों पर पीछे चल रहे हैं।
2) उन्हें 10 socio-economic पैरामीटर जैसे कि education,nutrition,health आदि पर मापा जाएगा।
इनमे से कौन सा कथन सही है
a)केवल 1
b)केवल2
c)उपरोक्त दोनों
d)ऊपर में कोई भी नहीं
Question 3. लाभ की सीमा (Limitation of Benefit) प्रावधान के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करेंः-
1. यह एक दुरुप्रयोग विरोधी प्रावधान है जो कि संधि से जुड़े राज्य के निवासियों को संधि का लाभ लेने का हकदार बनाता है।
2. संधि के अनुसार यह तीसरे देश के निवासियों के लाभ प्राप्त करने की क्षमता को सीमित करता है।
3. एलओबी और गार (GAAR) की शुरूआत के साथ भारत ‘ट्रीट शापिंग’ (Treaty shopping) को प्रोत्साहित करने के अपने इरादे को स्पष्ट कर रहा है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
a)1 और 3
b)2 और 3
c)1,2 और 3
d)केवल 3
4. जैविक आॅक्सीजन की मांग (BOD) का उपयोग जल में जैविक-प्रदूषण के परिमाण को सूचित करने के लिए किया जाता है। कौन से कारक उच्च BOD को निर्धारित करते हैं?
a) अकार्बनिक प्रदूषक
b) जब Sulphur तथा Nitrate में कमी हो जाती है।
c) सूक्ष्मजीवों की कमी या अनुपस्थिति
d) तापमान
5.Indian Ocean Rim Association for Regional Cooperation (IOR-ARC) के सन्दर्भ में निम्नलिखित बिंदुओं पे ध्यान दें|
1. ये Alliance सिर्फ Maritime Security के लिए बनाया गया था|
2.यह खुले क्षेत्रवाद(Open Regionalism) के सिद्धांतों पर आधारित है, जो व्यापार सहयोग और निवेश, प्रचार और क्षेत्र के सामाजिक विकास में लिए सहयोग करता है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन असत्य(Not True) है|
a)1 और 2
b) केवल1
c) दोनों में से कोई नहीं
d)केवल 2
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
Answer
ANSWERS
1.(b) 2 और 3
2. (c) उपरोक्त दोनों
3. (c)1,2 और 3
4. (b) जब Sulphur तथा Nitrate में कमी हो जाती है।
5. b) केवल1