1.National CSR Data Portal के निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें|
1. पोर्टल अपने वित्तीय विवरणों में MCA21 रजिस्ट्री में दायर पात्र कंपनियों द्वारा किए गए CSR गतिविधियों पर जानकारी प्राप्त करेगा।
2. इसकी शुरुआत कॉर्पोरेट प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए की गयी है|
इनमे से कौन सा बिंदु सही नहीं है
a)केवल 1
b)केवल 2
c)दोनों 1,2
d)दोनों में से कोई नहीं
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. International Solar Alliance को पेरिस घोषणा अपने सदस्य देशों के बीच सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित गठबंधन के रूप में स्थापित करती है।
2. अब तक 19 देशों ने पुष्टि की है और 48 देशों ने ISA Framework समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
3. ISA के प्रमुख उद्देश्यों में सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता के 1000 GW की वैश्विक तैनाती और 2030 तक 1000 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक की सौर ऊर्जा में निवेश का जुड़ाव शामिल है।
इनमे से कौन सा बिंदु सही है
a)केवल 1
b)केवल 2 ,3
c) उपरोक्त सभी
d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के बारे में सच है?
1. गांधीजी ने Non Cooperation Movement को सूरत के एक छोटे से तहसील Bardoli से शुरुआत करनी चाही ,लेकिन Chauri Chaura incident के बाद इससे रोक दिया गया|
2. Subhash Chandra Bose फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता थे|
3. कांग्रेस ने Individual Civil Disobedience की शुरुआत अक्टूबर 1940 में की|
4. Second World War के समय लार्ड मिंटो भारत के गवर्नर जनरल थे|
कौन सा कथन सही है
a)केवल 1 और 2
b)1,2 और 3
c)3 और 4
d)2,3 और 4
4. G-20 Major Economies के कौन कौन से देश सदस्य हैं
1. Saudi Arabia
2. Turkey
3. Mauritius
4. Argentina
5. New Zealand
विकल्प:
a)1,2और4
b)2और3
c)3और5
d)1,,2,3,4और 5
5. स्वराज पार्टी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. 1923 में गठित इस पार्टी ने कांग्रेस के कार्यक्रमों से अपने कार्यक्रम को अलग कर लिया।
2. इसके समर्थकों का मानना था कि सविनय अवज्ञा आंदोलन तुरंत शुरू किया जाना चाहिये।
3. इसने विधान परिषदों में हिस्सा लेने पर बल दिया था।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 3
b) केवल 1 और 2
c) केवल 2 और 3
d) केवल 1
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
Answer
1. d)दोनों में से कोई नहीं
2. c)दोनों (b) ,(c)
3. b)1,2 और 3
4. a)1,2और4
5. a) केवल 3