1.राज्य का पहला ‘कचरा महोत्सव’ आयोजित किया:
(a) रायपुर
(b)जयपुर
(c) बंगलौर
(d) दिल्ली
2. Digital Gender Atlas किसके द्वारा तैयार की जाती है ?
- सामाजिक न्याय मंत्रालय
- महिला व बाल बिकास
- मानव संसाधन मंत्रालय
- निति आयोग
3.CIC के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है / हैं?
1. सीआईसी की तारीख से पांच वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है, जिस पर वे अपने कार्यालय (कार्यालयों) में प्रवेश करते हैंया जब तक वे साठ या पाँच वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करते हैं, जो भी पहले हो।
2. सीआईसी पुन: नियुक्ति के लिए पात्र है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
4. लोकपाल /लोकायुक्ता के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह एक वैधानिक संस्था है जिसका अध्यक्ष केवल सेवानिवृत्त भारत का मुख्य न्यायाधीश हो सकता है
2. इसके तहत अभियुक्त की संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान है
3. इसके अधिकार क्षेत्र में प्रधानमंत्री व सभी सरकारी कर्मी तथा सेना भी शामिल है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन चुनीए :
(a) केवल 1और 2
(b) केवल 2 और3
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
5. निम्नलिखित में से कौन चुनावी सुधारों का हिस्सा है?
1. चुनाव आयुक्त का नियुक्ति
2. राजनीतिक दलों का पंजीकरण
3. अपराधी को अस्वीकार करना
निचेदिएगएकूटकाप्रयोगकरसही कथन चुनीए
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
ANSWERS
1. a
2. C
3. (a) केवल 1
4. a
5. d