50 day Strategy day 43 Target UPSC 2018 DATE 24 April 2018

1. राष्ट्रीय आय आंकड़े मदद कर सकते हैं

(1) आर्थिक नियोजन

(2) गरीबी का आकलन

(3) व्यापार नीति तैयार करना

कोड्स

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(c) इनमें से सभी

2. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे अधिक परिसंपत्ति(Liquidity Assets) है?

(a) शेयर

(b) बांड

(c) डिमांड जमा

(d) सावधि जमा

3. आम तौर पर, लागत धक्का मुद्रास्फीति का कारण बन जाएगा

1. लाभ में वृद्धि

2. लाभ में कमी

3. लगातार लाभ

कोड्स

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2

(c) इनमें से सभी

4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(1) प्राथमिक क्षेत्र में छिपी हुई बेरोजगारी सबसे ज्यादा है।

(2) छद्म बेरोजगारी में उत्पादन लगभग शून्य है।

कोड:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

 

(1) आय में वृद्धि के साथ लेनदेन संतुलन के लिए लोगों की इच्छा बढ़ जाती है।

(2) लोग उपभोग पर अपनी आय का बढ़ता अनुपात खर्च करते हैं।

(3) बचत उच्च होने पर खपत अधिक है।

कोड्स

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ANSWER

1. (c) इनमें से सभी

2. (c) डिमांड जमा

3. (c) केवल 2

4. (c) 1 और 2 दोनों

5. (d) इनमें से सभी

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download