50 day Strategy day 48 Target UPSC 2018 DATE 30 April 2018

1. सिडबी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

 (1) यह सीधे लघु उद्योग औद्योगिक इकाइयों को ऋण देता है।

(2) यह राज्य लघु उद्योग विकास निगमों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

 कोड:

 (a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(c) न तो 1 न ही 2

2. चालू खाते की शेष राशि (Balance of current account)में शामिल हैं

(1) व्यापार संतुलन

(2) अदृश्यता का संतुलन

(3) अपर्याप्त स्थानान्तरण का संतुलन

कोड्स

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) इनमें से सभी

3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

 (1) डंपिंग का मतलब घरेलू बाजार में एक कम कीमत पर विदेशी बाजार में एक उत्पाद बेचना है।

(2) डंपिंग घरेलू उद्योग को प्रोत्साहित करती है।

 कोड:

 (a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(c) न तो 1 न ही 2

4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

 (1) सार्वजनिक व्यय का अनुपात घट रहा है।

(2) सकल घरेलू उत्पाद में करों का अनुपात बढ़ रहा है।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(c) न तो 1 न ही 2

5. बजटीय घाटे को ध्यान में रखा जाता है

 (1) राजस्व घाटा

(2) पूंजीगत बजट घाटा

(3) भुगतान घाटे का संतुलन

(4) सार्वजनिक ऋण पर ब्याज भुगतान

 कोड्स

 (a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2, 3 और 4

(c) केवल 1, 2 और 4

(d) इनमें से सभी

 

 

Watch TheHINDU CURRENT BASED 500+ MCQ for IAS

 

ANSWER

1. (b) केवल 2

2. (d) इनमें से सभी

3. (b) केवल 2

4. (b) केवल 2

5. (c) केवल 1, 2 और 4

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download