50 day strategy day 7 Target UPSC 12 Matrch 2017

1. निम्न स्थानीय हवाओं में से कौन सा क्षेत्र उस क्षेत्र में ठीक से मेल नहीं खाता है,
 1. मिस्ट्रल - मध्य फ्रांस और आल्प्स से मेडिटेरेनियन तक ठंडी उत्तरी  हवा
2. सिरोको - उत्तर अफ्रीका से दक्षिणी यूरोप तक दक्षिणी हवाएं
3.Chinook - शुष्क शुष्क पश्चिमी रॉकी पर्वत बंद हवा
4.Harmattan - मध्य अफ्रीका भर में शुष्क उत्तरी हवा
[a] 1 और 4
[b] 1, 2 और 3
[c] 2, 3 और 4
[d] उनमें से सभी

2. निम्न में से कहाँ पर  सबसे अधिक Albedo है?
 (a) पर्णपाती वन
 (b) रेगिस्तान
(c) ताज़ा बर्फ
(d) ग्लेशियर बर्फ

3. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें और सही वक्तव्य का पहचान करें।
1.हवा का तापमान बढ़ जाता है जब उसका दबाव गिरता है
2.तापमान बढ़ने पर हवा का दबाव गिर जाता है।
(a)केवल1 
(b)केवल2 
(c) 1 और2 दोनों 
(d) नतोएकनहीदो  

4. निम्नलिखित को मिलाएं।
 1. सिरस ------------- A. FEATHER  
2. क्यूम्यलस ------------B. हीप
3. स्ट्रैटस ------------ C LAYER TYPE  
4. निम्बस ------------- D वर्षा बादल
सही कूट चुने

(a) 1A, 2B, 3C, 4D
(b)1A, 2C, 3B, 4D
(c)1C, 2A, 3D, 4C
(d)1D, 2C, 3B, 4A

5. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें और सही बयानों का पहचान करें।
1 यूफोटिक (Euphotic) क्षेत्र सौर किरणों को प्राप्त नहीं करता है
2 एफ़ोटिक(Aphotic) क्षेत्र को सौर विकिरण प्राप्त होता है
(a)केवल1 
(b)केवल2 
(c) 1 और2 दोनों 
(d)न तो एक नही दो  

ANSWER

1. [d] उनमें से सभी

2. (c) ताज़ा बर्फ

3. (b)केवल2 

4. (a) 1A, 2B, 3C, 4D

5. (d) नतोएकनहीदो

#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download