दो शब्द .....
2011 से जब UPSC ने प्रारम्भिक परिक्षा में CSAT को introduce किया और सामान्य अध्ययन के प्रश्नों को 150 से 100 किया तो यह परिवर्तन हिंदी माध्यम के समक्ष अवसर कम और चुनौती ज्यादा बनकर आया क्योंकि UPSC ने इन 100 प्रश्नों में अपनी परम्परागत प्रश्नों को नगण्य करके CURRENTGSbased प्रश्नों की संख्यों को हर वर्ष बढाता गया | अब IAS की प्रारम्भिक परिक्षा के सामान्य अध्ययन में उन्ही परम्परागत विषयों के प्रश्न पूछे जो रहे है जो पिछले एक वर्ष के अंग्रेजी अखबारों के सम्पादकीय में चर्चा में रहे है| चाहे वह विषय राजव्यवस्था हो या इतिहास हो या भूगोल हो लेकिन हिंदी माध्यम के विद्यार्थी अखबारों को पढ़ने के बजाय shortcut रास्ते की तलाश में कुछ पत्रिकाओं पर केन्द्रित हो गए है | जिसका भुगतान है हर साल IASPT के पहले दरवाजे पर ही असफल हो जाना और ऐसी एक दो असफलता के बाद PCS की तरफ MOVE कर जाना |
आपकी इसी चिंता को ध्यान में रखकर THECOREIAS अंग्रेजी अखबारों के लगभग 1200+(JULY 2017 से MAY 2018) चर्चित समसामायिक CURRENTNEWS को मासिक आधार पर कक्षा में ही करा रहा है | जिसमे 700 + Current based Objective Question भी शामिल है | TheCOREIAS द्वारा आप सभी के लिए कक्षा में कराये गए सभी Month wise current based प्रश्नों को आपके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमे जुलाई से फरवरी तक के लगभग 500 प्रश्नों को दिया गया है आप घर पर इन प्रश्नों को अपनी अध्ययन सामग्री से अभ्यास करे और फिर भी नहीं होता है तो THECORE IAS (GSHINDI.COM) के कार्यालय से संपर्क कर सकते है | प्रारंभिक परीक्षा की गंभीर चुनौती को ध्यान में रखकर एक बार कक्षा अवश्य आये और अपना मूल्यांकन स्वयं करे |
इसके Video Discussion आप इस link से देख सकते हैं https://goo.gl/Kdh7iF)
Next series में हम आपके समक्ष YEAR Book और Economic Survey के प्रश्न लेकर उपलब्ध होंगे और मार्च और अप्रेल माह के प्रश्न अप्रेल माह की PIB में release किये जायेंगे
THECOREIAS TEAM
Cont ..@8800141518, 9540297983
Coming Soon:
Year Book
& Economic Survey PT-Question