50day Strategy Day 6 Objective Question March 10 UPSC PRELIMS 2017


1.निम्न में कौनसी तकनीक 4th औद्योगिक क्रान्ति को बढ़ावा दे रही है ?
1. BIGDATA
2. कृत्रिमबुद्धिमता
3.Deepलर्निंग
4.Adaptive learning
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर  सही कथन चुनीए :::
(a) केवल1, 2 और 3 
(b) केवल1, 2 और 4 
(c) केवल2, 3 और 4  
(d) उपरोक्त सभी

2. निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी विस्फोट के कारण हैं?

1. Tectonic  प्लेटों को घुमाव या समन्वित करने के कारण
2. उच्च मात्रा मेग्मा के ऊपरी movement
3. मैग्मा के दबाव में कमी के रूप में यह परत के ऊपर बढ़ जाता है
4. पहले से भरे हुए मेग्मा चेंबर में मेग्मा के एक नए बैच के इंजेक्शन
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर  सही कथन चुनीए :::
(a) 1,2

(b) 1,3

(c) 1, 2,3

(d) सभी

3. इनमें से कौन सा भूकंप से शुरू होता है?
 1. सुनामी
2. भूस्खलन
3. ज्वालामुखीय गतिविधि
4. हिमस्खलन
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर  सही कथन चुनीए :::
(a) 1,2
(b) 1,2,4
(c) 1,3,4
(d) 1,2,3,4

4, निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार करें:
1,बेलरिक द्वीप भूमध्य सागर में स्थित हैं
2.कॉर्सिका और सार्डिनिया के द्वीप इटली के पश्चिम में स्थित हैं।
निचेदिएगएकूटकाप्रयोगकरसही  कथन चुनीए :
(a)केवल1 
(b)केवल2 
(c) 1 और2 दोनों 
(d) नतोएकनहीदो  

5. निम्नलिखित प्रकार की जमावताओं पर विचार करें: 
1.मोरेन्स: ग्लेशियल जमा
 2.बर्चान: Aeolin जमा 
3. डेलटा: Fluvial  जमा
 उपरोक्त में से कौन सा / सही ढंग से इसके / उसके संबंधित प्रकार के भू-प्रारूपों के साथ जोड़ा गया है? 
(a) केवल 1 
(b) 1 और 2 
(c)1 और 3 
(d)1, 2 और 3
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ANSWER

1. (c) 1 और2 दोनों 

2. (d) सभी

3. (d) 1,2,3,4

4. (c) 1 और2 दोनों 

5. (d)1, 2 और 3
 

#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download