“GSHINDI.COM की नई पहल “
नमस्कार दोस्तों,
IAS PT 2018 की प्रारंभिक परिक्षा (3 जून 2018) का नजदीक आता समय एवं हिंदी माध्यम के समक्ष प्रारम्भिक परीक्षा रूपी गंभीर चुनौती को ध्यान में रखते हुए GSHINDI आप सभी के लिए साप्ताहिक प्रारंभिक परीक्षा के 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को website पर डाल जो THE HINDU , Indian Express , Science Reporter , Down to Earth इत्यादि जैसे अंग्रजी अखबारों और मैगज़ीन पर आधारित होंगे | दोस्तों यह वस्तुनिष्ठ श्रृंखला प्रत्येक रविवार को website पर शाम को 8 बजे तक डाली जाएगी साथ ही इसके उत्तर भी आपको मिलते रहेंगे |
इनके Complete Explanation के लिए आप GSHINDI की the Hindu/ Newspaper classes के NOTES refer कर सकते हैं जो weekend पर आयोजित होती है |
फिलहाल साप्ताहिक श्रृंखला रहेगी परिक्षा नजदीक आने के समय daily श्रृंखला भी चालू कर दी जायेगी |
धन्यवाद |