Objective Question 27 January Target UPSC PRELIMS 2018

1. World Economic Forum (WEF)  के बारे में ध्यान दें ।
1. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी समेकित विकास सूचकांक (आईडीआई -2018) पर उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच भारत को 62 वां स्थान दिया गया है।
2. सूचकांक जीवन स्तर, पर्यावरणीय स्थिरता और भविष्य की पीढ़ियों की अगली ऋणी(Protection of futre generations from future indebtedness) से संरक्षण को ध्यान में रखता है।
3. इस लिस्ट में पहला पार्ट 74 उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं
 और दूसरा पार्ट 29 उन्नत अर्थव्यवस्थाएं का है|

इनमे से क्या क्या सही है
(a)केवल 1,2 
(b)केवल 2,3
(c)सभी
(d)कोई भी नहीं


2. निम्न बातों पर ध्यान दें 
1.वित्त वर्ष 2010 में भारत में मॉरीशस विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) का सबसे बड़ा स्रोत था|
2. आंकड़ों के मुताबिक, बाजार की कीमतों में विनिर्माण(Manufacturing) क्षेत्र का लगभग आधा एफडीआई का हिस्सा है।
3. सूचना और संचार सेवाएं, प्रमुख क्षेत्रों का हिस्सा नहीं थीं जो एफडीआई आकर्षित की थीं।

इनमे से क्या गलत है
(a)केवल 1
(b)केवल 2,3
(c) तीनो सही है
(d)केवल 3


3. निम्न बातों पर ध्यान दें 
1.All India Institute of Speech and Hearing (AIISH)कर्नाटक के मैसूर विश्वविद्यालय के मैसूर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है।
2. यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है।
3.AIISH अपने नैदानिक सेवा (Clinical Services Programme)कार्यक्रम के माध्यम से भाषण, भाषा और सुनवाई विकारों के लिए नैदानिक सेवाएं प्रदान करता है|

इनमे से क्या गलत है
(a)केवल 1
(b)केवल 2,3
(c) तीनो सही है
(d)केवल 3


4. किस राज्य सरकार ने Canton of Zurich के साथ sister-state समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

[a] हिमाचल प्रदेश
[b] आंध्र प्रदेश
[c] कर्नाटक
[d] केरल

5. 10th Global Forum for Food & Agriculture (GFFA-2018)के बारे में पंक्तियों पर विचार करें|
1. खाद्य और कृषि के लिए 10 वां वैश्विक मंच (GFFA-2018) का थीम “Shaping the future of livestock – sustainably, responsibly, efficiently” है|
2. खाद्य और कृषि के लिए 10 वां वैश्विक मंच (GFFA-2018) का आयोजन Berlin,Germany में संपन्न हुआ|

सही विकल्प चुनें 
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)दोनों सही हैं
(d)दोनों गलत है

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


ANSWER:

1.    (a)केवल 1,2 
2.    (d)केवल 3
3.    (c) तीनो सही है
4.    [b] आंध्र प्रदेश
5.    (c)दोनों सही हैं

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download