1. Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) Faculty Scheme के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. यह योजना मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा संचालित है|
2. इस योजना के तहत प्रतिभा का संवर्धन और शोध के लिए सहायता भी शामिल है |
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
2.Leadership in Energy and Environmental Design के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. संयुक्त राष्ट्रा द्वारा चालित green building certification programs है
2. हाल ही में LEED for Cities कार्यक्रम के तहत Washington शहर को इसके तहत उच्च वर्ग में पुरष्कृत किया गया है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
3.IL के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. PIL किसी सरकार व्यक्ति के खिलाफ भी दायर की जा सकती है |
2. अनुच्छेद 32 के आधार पर यह उच्चन्यायालय व 226 के आधार पर उच्चतम न्यायालय में दायर की जा सकती है |
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
4.निम्न में से किस राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के मापदंडों में बदलाव को मंजूरी दे दी गयी?
(a) पंजाब
(b) झारखंड
(c)बिहार
(d) इनमें से कोई नहीं
5.रेल यातायात की प्रवाह और अधिकत्तम माल ढुलाई संचालन योजना में मदद के लिए भारतीय रेल ने कौन सा मोबाइल एप्प लॉन्च किया है?
(a) स्फूर्ति
(b) गतिमान
(c) तीव्र
(d) जागरुक
1. (b)
2. b
3. d
4. (c)बिहार
5. (a) स्फूर्ति