Answer will be posted on Tuesday... You can post your answer here. No explanation wil be provided. For detail can refer The Hindu, Express or www.GSHINDI.com THE HINDU Class Notes
1.Olive Ridley Turtles के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. ये केवल हिन्द व प्रशांत महासागर में मिलते है
2. ये अटलांटिक के शीतोष्ण प्रदेशों में भी अमुमंत: पाए जाते हैं
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
2. गाहिरमाथा वन्य जीव क्षेत्र के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसके उत्तर में ब्राह्मणी व दक्षिण में धर्मा नदी बहती है
2. यह आन्ध्र प्रदेश राज्य में स्थित है |
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
3. वाडी योजना क्या है ?
(a) आदिवासी इलाकों में आजीविका विकास कार्यक्रम
(b) आदिवासी इलाको में नाबार्ड की एक योजना जो सम्पोषनिय कृषि जैसी अवधारणा से प्रेरित है
(c) मेडबंदी के लिए एक कार्यक्रम
(d) इनमे से कोई नहीं
4.CENSOR BOARD के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :
1. संस्कृति मंत्रालय के तहत फ़िल्म सर्टिफिकेशन प्राधिकरण है
2. यह एक संवैधानिक संस्था है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
5. निम्न कथनों पर विचार करे :
1. Kyoto II पर भारत ने हस्ताक्षर कर दिए हैं
2. Kyoto II विश्व में अम्ल में आ चुका है और यह Paris से पहले जलवायु परिवर्तन के लिए दिशा निर्देशित करेगा |
3. Kyoto II को दोहा सम्मलेन में मूर्त रूप दिया गया
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
- केवल 1 और 2
- केवल 1 और 3
- केवल 3
- उपरोक्त सभी
6.kyoto के तहत कौन कौन से GHG शामिल है :
- Carbon dioxide
- Methane
- Nitrous oxide
- Hydrofluorocarbons
- Perfluorocarbons
- Sulphur hexafluoride
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
- केवल 1 और 2
- केवल 1, 3, 5 और 6
- केवल 1, 3 , 4 और 5
- उपरोक्त सभी
7.Bonn Challenge केबारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह 2017 में अस्तित्व में आया है |
2. इसे UNEP और GEF ने चालू किया है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
8. Voretigene neparvovec क्या है ?
(a) RATINA व VISUAL loss के लिए एक gene therapy
(b) एक gene therapy कैन्सर के इलाज के लिए
(c) एक शोध है जिससे लयूकिमिया को ठीक किया जा सकता है
(d) इनमे से कोई नहीं
9. Fishing Cat के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. ये भारत के केवल उत्तरी इलाको में पायी जाती है
2. IUCN के अनुसार ये VULNERABLE है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
10.काकातिया साम्राज्य के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. आज के ओडीसा में यह साम्राज्य स्थित था
2. काकातिया के बाद पूर्वी चालुक्य ने इस साम्राज्य पर राज किया
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
11. . Global Financial Development Report कौन प्रकाशित करता है:
(a) IMF
(b) WB
(c) WTO
(d) BASEL Committee
12. CPI (AL) कौन प्रकाशित करता है ?
(a) Labour Bureau
(b) RBI
(c) CSO
(d) DIPP
13. प्रवाल भित्तियों के कम होने के लिए निम्न में से कौनसे कारक जिम्मेदार है :
1. सागरों का अमलीकरण
2. कृषि अपशिष्ट
3. Oil Spill
4.Overfishing
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
- केवल 1 और 2
- केवल 1, 2 और 3
- केवल 2 , 3 और 4
- उपरोक्त सभी
14.ISA के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसे भारत व फ्रांस ने मराकेश सम्मलेन के तहत चालू किया
2. Framework Agreement of the International Solar Alliance को हस्ताक्षर के लिए बोन सम्मलेन के तहत चालू किया गया
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
15.चीलका के बारे में निम्न कथनों पार विचार कीजिए :
1.खारे पानी की यह विश्व की सबसे बड़ी झील है
2. यह इरावदी डॉलफिन के लिए भी जानी जाती हैं
3.यह रामसर आद्र भूमि है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
- केवल 1 और 2
- केवल 1 और 3
- केवल 2 और 3
- उपरोक्त सभी
ANSWER:
1.d
2. d
3. b
4. d
5. b
6. d
7.d
8. a
9.b
10.d
11.b
12. c
13.d
14.d
15.d