1. Simon commission के आने के विरुद्ध भारत में जान आंदोलन क्यों हुआ ?
(a)भारतीय,1919 के अधिनियम की कार्यवाही का पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते।
(b)साइमन कमीशंन ने प्रांतो में द्विशासन की समाप्ति की संस्तुति की थी|
(c)साइमन कमीशंन में कोई भी भारतीय नहीं था |
(d)साइमन कमीशंन ने देश की विभाजन का सुझाव दिया था|
2. निम्नलिखित फसलों पर विचार करें
1.कपास
2.मूंगफली
3.धान
4.गेहूँ
इनमे से कौन सी खरीफ फसलें हैं
(a)1 और 4
(b)केवल 2 और 3
(c)1 ,2 और 3
(d)2 ,3 और 4
3.Ilbert Bill विवाद किससे सम्बंधित था?
(a)भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पे कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना|
(b)भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं पर प्रतिबन्ध लागू किया जाना|
(c)यूरोप की लोगों की मामलों की सुनवाई करने की लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गयी आयोग्यताओं का हटाया जाना|
(d)आयातित सूती कपडे पे लगाए गए शुल्कों का हटाया जाना|
4. सही जोड़ी चुनें:
1. हीलियम नाइट्रोजन - कृत्रिम श्वसन समुद्र के गोताखोरों के लिए गैस मिश्रण
2. मैंगनीज़ - एयर क्राफ्ट कांस्य भवन
3. थैलियम ब्रो- - संचारित इन्फ्रारेड क्रिस्टल विकिरण
4. प्लैटिनम - चिकित्सकीय भरना(Dental Fillings)
(a)1 और 4
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)2 ,3 और 4
5. 1. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
1. Estate Duty भी Inheritence tax के रूप में संदर्भित है
2. कैपिटल गेन टैक्स से लाभ पर टैक्स है एक Asset की बिक्री और खरीद से मिलता है ।
3. राजकोषीय व्यय शब्द का उपयोग भी करने के लिए किया जाता है सरकार द्वारा की गई लागतों का उल्लेख करें टैक्स जमा करने के लिए
4.Congestion charges का उल्लेख है peak periods के दौरान , कुछ उपयोग जैसे सड़कों और पार्कों सुविधाओं में भीड़ कम करने के लिए ।
उपरोक्त, सही बयान हैं
(a) 1, 2
(b) 1, 2, 3
(c) 2, 3
(d) 1, 2, 3, 4
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
Answer:
1. (c)साइमन कमीशंन में कोई भी भारतीय नहीं था |
2. (C)1 2 और 3
3. (c)यूरोप की लोगों की मामलों की सुनवाई करने की लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गयी आयोग्यताओं का हटाया जाना|
4. (b)केवल 2
5. (d) 1, 2, 3, 4