1.अम्लीय वर्षा से क्या असर होगा ?
1. Coral Bleaching
2. मीथेन का उत्पादन बढ़ना
3. मरुस्थलिकरण का बढ़ना
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
2.Electoral bonds के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसमें खरीदने वाले का नाम अंकित रहता है |
2. भारत में सभी सार्वजनिक बैंक इसको जारी कर सकेंगे |
3. कोई भी भारतीय नागरिक और कोई भी कंपनी इसे खरीद सकती है |
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
1. राष्ट्रमंडल के पास कोई चार्टर, संधि या संविधान नहीं है।
2. एक बार ब्रिटिश साम्राज्य (क्षेत्राधिकार / नियम / जनादेश) में शामिल अपने सदस्यों के रूप में आम तौर पर राष्ट्रमंडल में शामिल हो गए।
ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / है?
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
4.निम्न में से कौनसे Critically Endangered है:
1. Golden Langur
2. Asiatic Lion
3. Batagur baska
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
5.भारत में बैंकिंग लोकपाल संस्थान(Banking Ombudsman ) के संदर्भ में, जो एक बयान सही नहीं है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग लोकपाल नियुक्त किया जाता है।
(b) बैंकिंग लोकपाल Non Resident Indian से शिकायतों पर विचार कर सकता है
(c) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश संबंधित दलों के लिए अंतिम और बाध्यकारी हैं
(d) बैंकिंग लोकपाल द्वारा प्रदान की गई सेवा किसी भी शुल्क से मुक्त है।
Answer
1. b
2. d
3. (d) न तो 1 और न ही 2
4. (d)
5. (c) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश संबंधित दलों के लिए अंतिम और बाध्यकारी हैं
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS