1. National Board for Wildlife के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसे वन सरंक्षण कानून (1980) के तहत स्थापित किया गया है
2. भारत में वन्य जीवों के सरंक्षण के लिए सलाह प्रदान करती है|
3. इसका अध्यक्ष प्रधानमन्त्री होता है और NGO भी इस निकाय के सदस्य होते हैं
4. बिना इस संस्था की अनुमति के वन्य अभ्यारण्यों या राष्ट्रीय पार्कों की सीमा में परिवर्तन नहीं किया जा सकता
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर गलत कथन चुनीए :
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1 , 2 और 3
2. हाल ही में खबरों में रहने वाली निम्न योजनाओं पर विचार करे :
1. अटल पेंशन योजना मे प्रवेश आयु 18 से 50 वर्ष है |
2.प्रधानमन्त्री वय वन्दना योजना में प्रवेश आयु 60 से 80 वर्ष है
3.प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रवेश आयु 18 से 50 वर्ष है
4. प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रवेश आयु 18 से 70 वर्ष है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन चुनीए :
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 , 3 और 4
3. निम्न युग्मों पर विचार कीजिए :
मिशन देश
1.REMOVEDEBRIS UK
2. Brane Craft USA
3 Kounotori experiment China
उपरोक्त में से कौनसे युग्म सही सुम्मेलित है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन चुनीए
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
4. National Institutional Ranking Framework के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. सर्वप्रथम इसके अनुसार 2015 में संस्थाओं की रैंकिंग जारी की गई
2. 2018 से इसमें उच्चतर शिक्षा सर्वे का उपयोग किया जाएगा
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
5. भारत में पोलियों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत पोलियों से मुक्त हो चुका है
2. पोलियों Universal Immunization Programme जो 1990 में चालु हुआ था उसके तहत यह शामिल है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
Answer@
1.b
2.c
3.d
4. b
5 a