1.All India Survey on Higher Education के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे:
1. यह सर्वे मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है
2. इस सर्वे के अनुसार SC/ST का प्रतिनिधित्व उनकी जनसंख्या के मुकाबले कम है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
2. The Participatory Guarantee System for India (PGS-India) के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. जैविक कृषि के प्रामाणीकरण के लिए विकेंद्रीकृत संस्था है |
2. इसको वाणिज्य मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही गलत कथन चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
3. निम्न में से कौनसे राज्यों में बाघ परियोजना संचालित है ?
1.आंध्र प्रदेश
2. गुजरात
3. उत्तर प्रदेश
4.मध्य प्रदेश
5. तेलंगाना
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए:
(a) केवल 1, 2 ,3 व 4
(b) केवल 2, 3,4 व 5
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
4. पारिस्थितिकी में दो बायोम के ट्रांजीशन का स्थान क्या कहलाता है ?
(a) SERE
(b) ECOTONE
(c) Succession
(d) इनमे से कोई नहीं
5. उच्चतम न्यायालय में कार्य विबाजन के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(a) परम्परा के अनुसार उच्चतम न्यायालय में महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे वरिष्ठ नयायाधीश द्वारा सुने जाते है
(b) परम्परा के अनुसार महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे कार्य भार के आधार पर कोई न्यायाधीश उसको सुन सकता है
(c) महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे कोई भी न्यायाधीश उनकी सुनवाई कर सकता है
(d) इनमे से कोई नहीं
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
Answers
- C
- B
- B
- B
- D