1.PIL के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. PIL किसी सरकार व्यक्ति के खिलाफ भी दायर की जा सकती है |
2. अनुच्छेद 32 के आधार पर यह उच्चन्यायालय व 226 के आधार पर उच्चतम न्यायालय में दायर की जा सकती है |
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
2. निम्न कथनों पर विचार करे :
1.GOLD व ICON ISRO के मिशन है आयनमंडल के अध्ययन के लिए
2. GOLD भू स्थैतिक जबकि ICON LEO कक्षा में स्थापित किया जाएगा
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
3.भारत में जैविक प्रमाणन के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. 1 जुलाई से सभी जैविक उत्पाद के लिए प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा |
2. जैविक प्रमाणीकरण का कार्य FSSAI के द्वारा किया जाएगा |
3.FSSAI उपभोक्ता व खाद्य मंत्रालय के तहत वैधानिक संस्था है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. वैश्विक बाघ पहल (Global Tiger Initiative) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :
1. विश्व बैंक की सहायता से प्रारम्भ संस्था जो हिम तेंदुओं के सरंक्षण का कार्य भी देखती है
2.यह वैश्विक संस्थाओं , वैश्विक NGO’s का सझा समूह है जिसकी शुरुआत 2008 में की गई
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
5.निम्न कथनों पर विचार करे :
1.IUCN The Integrated Tiger Habitat Conservation Programme (ITHCP) को कार्यान्वित कर रही है |
2. IUCN के अनुसार बाघ Vulnerable है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
ANswer
- D
- C
- A
- C
- A (Endangered)