TARGET UPSC PRELIMS 2018 19 Feb

1. सेना में हाल में ही आकाश  मिसाइल प्रणाली शामिल की गई है ।इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
1.यह सतह से सतह पर मार करने मिसाइल वाली है।
2.इस मिसाइल को  integrated guided-missile development programme (IGMDP).   के अंतर्गत विकसितया गया है।
3.यह सुपरसोनिक गति से उड़ सकती है।
4. यह मिसाइल प्रणाली  100kms की दुरी तक के विमान को लक्ष्य कर सकता है।
निचे दिए गए कूटकाप्रयोग कर सही  कथन चुनीए :
(a) 1 और2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 3


2. नए प्रस्तावित कीमत स्थिरीकरण कोष(New proposed price index) के सन्दर्भ में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें
1. यह केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में कार्यान्वित होगा
2.यह जल्द खराब होने वाली गैर बागवानी वस्तुओं के लिए प्रयुक्त होगा
3.बागवानी वस्तुएं न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत कवर की जाती हैं
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें
(a) केवल 1
(b) ) 1 और 2
(c) ) 1 और 3
(d) 2 और 3


3. निम्नलिखित पर विचार कीजिये
1.फोलिक अम्ल
2.निकोटिनिक अम्ल
3.पेन्टोथेनिक अम्ल
उपरोक्त में से कौन सा/से विटामिन हैं ?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1,2 और 3

4. न्याय philosophy के सन्दर्भ में निम्न कथनो पर विचार करें:
1.न्याय अथवा विश्लेषण के मत का विकासः तर्क प्रणाली के रूप में हुआ है
2.इसके अनुसार ,मोक्ष ज्ञान के अधिग्रहण  के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है  
सही उत्तर चुनें
(a)केवल1 
(b)केवल2 
(c) 1 और2 दोनों 
(d) न तो एक नही दो  


5. जैविक समुदायों में कुछ प्रजातियां बड़े अन्य प्रजातियां की उस समुदाय में बने रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।ऐसी प्रजातियों को कहा जाता है
(a) Keystone species 
(b) Allopatric species
 (c) Sympatric species
 (d) Threatened speciesANSWERS:

1.     (b)केवल 3
2.     (c) 1 ,3,4  और 5
3.     (c)केवल 2 और 3 
4.     (b)केवल2 
5. (b)एशियाई विकास बैंक

#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS 
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download