1.निम्न पर विचार करें
1.मौलिक अधिकार
2.मौलिक कर्त्तव्य
3.राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
उपर्युक्त में से भारत के संविधान का कौन सा भाग 0 से 6 वर्ष के आयु के बच्चों की शिक्षा की प्रावधान की प्रतिस्थापना करता है
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)उपरोक्त सभी
2. भारत में निम्नलिखित में से कौन से रामसर आर्द्रभूमि स्थल(Ramsar Wetland sites) है ?
1.लोकटक झील
2. पेरीयार झील
3.वूलर झील
4.रुद्रसागर झील
5.सांभर झील
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें
(a)1 ,3 और 5
(b) 2 ,3 और 4
(c) 1 ,3,4 और 5
(d) 1,2 ,3 ,4 और 5
3. एक दुर्लभ LUNAR TRIOLOGY 31 जनवरी 2018 को को हुई थी जो सुपरमून, ब्लू चाँद, चंद्र ग्रहण का साक्षी था । इस बारे में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
1. यह चंद्र त्रयी घटना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 150 वर्षों के बाद हो रहा है और यह खगोलीय घटना पिछली 1866 में हुई थी।
2. जब चंद्रमा पृथ्वी के नजदीक है, जो कि इसके चरम बिंदु के रूप में भी जाना जाता है, इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है
3. जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में आता है तो इसे सुपरमून कहा जाता है।
निचेदिएगएकूटकाप्रयोगकरगलत कथन चुनीए :
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)उपरोक्त सभी
4. हाल ही में शुरू किए गए स्त्री स्वाभिमान इनिशिएटिव से संबंधित निम्नलिखित बयानों पर विचार करें।
1) यह केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।
2) यह कामकाजी महिलाओं को कंप्यूटर साक्षरता प्रदान करना चाहता है।
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर गलत कथन चुनीए :
(a)केवल1
(b)केवल2
(c) 1 और2 दोनों
(d) न तो एक नही दो
5. इस बहुपक्षीय एजेंसी के साथ भारत ने हाल ही में ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 250 मिलियन अमरीकी डालर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a)विश्व बैंक समूह
(b)एशियाई विकास बैंक
(c)एशियाई बुनियादी ढांचा और निवेश बैंक
(d)नया विकास बैंक
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
Answer
1. (b) ) 2 और 3
2. (a) केवल 1
3. (d) 1,2 और 3
4. (c) 1 और2 दोनों
5. (a) Keystone species