1. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. अगला Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals (CMS) पाकिस्तान में आयोजित होगा जबकि वर्त्तमान में वो मनिला में हुआ है
2. इस समझौते को GEF के तहत हस्ताक्षरित किया गया है |
3. संयुक्त राष्ट्र के तहत यही अकेला समझौता है जो प्रवासी पक्षियों, जानवरों को व्यापक तौर पर कवर करता है |
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
2.निम्न में से कौनसी संस्था/संस्थाएं वैधानिक है :
1. विधि आयोग
2. Economic Advisory Council
3.Solicitor General
4. हरित अधिकरण
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी
3. High-level Political Forum on Sustainable Development के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसे पृथ्वी सम्मेलन के तहत 1992 में बनाया गया |
2. यह सतत विकास लक्ष्यों की मोनिटरिंग का काम करता है और संयुक्त राष्ट्र की आमसभा और ECOSOC को रिपोर्ट करता है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
4. . Environment Pollution Control Authority के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह CPCB के तहत संस्था है जो दिल्ली के प्रदुषण की निगरानी रखती है
2. इसे पर्यावरण सरंक्षण कानून 1986 के तहत बनाया गया है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
5. Yescarta और Kymriahके बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह एक दवाई है जिसमे आन्तरिक शरीर के immune तंत्र को मजबूत बनाया जाता है
2. इसके द्वारा किसी दुसरे व्यक्ति के जीन को शारीर के अन्दर डाला जाता है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
Answer@
1.c
2.c
3.b
4.b
5.d