UN Environment Management Group के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसकी स्थापना UNEP के द्वारा की गई है जिसका अध्यक्ष UNEP का कार्यकारी अध्यक्ष होता है
2. पर्यावरण व मानव आवास पर यह एक समनवय संस्था है
निचे दिए गए कूट का
प्रयोग कर सही कथन चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
2. यदि एक आलू को एक शुद्ध कागजी प्लेट जो प्रिंटेड नहीं है और जो सफेद है को माइक्रोवेव ओवन में रखा जाए तो आलू गर्म हो जाता है जबकि कागजी प्लेट नहीं. क्योंकि
a) आलू मुख्यत: स्टार्च का बना होता है जबकि कागज सेलुलोस का
(b) आलू माइक्रोवेव के संचरण की अनुमति देता है जबकि कागज़ उनको परावर्तित कर देता है
(c) आलू में पानी होता है जबकि कागज़ में नहीं
(d) आलू फ्रेश जैविक पदार्थ है जबकि कागज़ एक मृत जैविक पदार्थ
3.प्रधान मंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1.यह योजना सक्रिय तौर पर प्रसवकालीन महिला के स्वास्थ्य पर हस्तक्षेप की बात करती है और केवल BPL महिलाओं के लिए यह योजना है
2.यह योजना महिला व बाल मंत्रालय के तहत है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
4.वैश्विक Liveability Index कौन प्रकाशित करता है :
(a) WEF
(b) UNDP
(c) ILO
(d) इनमे से कोई नहीं
5.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ऑस्ट्रेलिया समूह जैविक व रासायनिक हथियारों पर प्रतिबन्ध करने की बात करता है और वासेनार घातक मिसाइलों के निर्माण की
2. भारत ऑस्ट्रेलिया समूह, IAEA और वासेनार का सदस्य है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
- B
- C
- D
- D
- B