1. polymerase chain reaction किससे सम्बंधित है ?
(a) पोलिस्टर निर्माण
(b) DNA संश्लेषण
(c) रोग संक्रमण
(d) इनमे से कोई नहीं
2. Electoral bonds के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसमें खरीदने वाले का नाम अंकित रहता है |
2. भारत में सभी सार्वजनिक बैंक इसको जारी कर सकेंगे |
3. कोई भी भारतीय नागरिक और कोई भी कंपनी इसे खरीद सकती है |
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3.Speed breeding’ जो हाल ही में खबरों में थी किससे सम्बंधित है ?
(a) फसल उत्पादकता बढाने से
(b) परमाणु ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से
(d) इनमे से कोई नहीं
4.अम्लीय वर्षा से क्या असर होगा ?
1. Coral Bleaching
2. मीथेन का उत्पादन बढ़ना
3. मरुस्थलिकरण का बढ़ना
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
5. Leadership in Energy and Environmental Design के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. संयुक्त राष्ट्रा द्वारा चालित green building certification programs है
2. हाल ही में LEED for Cities कार्यक्रम के तहत Washington शहर को इसके तहत उच्च वर्ग में पुरष्कृत किया गया है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS
1.b
2.d
3.a
4.b
5.b