1. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार करें:
1. बैंकों के राष्ट्रीयीकरण
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन
3. बैंक शाखाओं द्वारा गांवों को दत्तक बनाना (ADOPTION)।
उपरोक्त में से कौन सा "Financial Inclusion” प्राप्त करने के लिए उठाए गए कदमों के रूप में माना जा सकता है?
(a) 1 और 2 केवल
(b) 2 और 3 केवल
(c) 3 केवल
(d) 1, 2 और 3
2.एक भौगोलिक क्षेत्र में निम्नलिखित विशिष्ट विशेषताएं हैं:
1. गर्म और शुष्क जलवायु
2. हल्के और गीला सर्दियों
3. सदाबहार ओक के पेड़
उपरोक्त विशेषताएं निम्न में से कौन से विशिष्ट में क्षेत्र हैं?
(a) भूमध्य
(b) पूर्वी चीन
(c) मध्य एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका के अटलांटिक तट
3.Speed breeding’ जो हाल ही में खबरों में थी किससे सम्बंधित है ?
(a) फसल उत्पादकता बढाने से
(b) परमाणु ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से
(d) इनमे से कोई नहीं
4.National Adaptation Fund on Climate Change (NAFCC) के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसके द्वारा केवल न्यूनीकरण परियोजनाओ के लिए केंद्र सरकार राज्यों को वित्त आवंटित कराती है
2. NABARD इस कोष की National Implementing Entity है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
5.निम्न कथनों पर विचार करे :
1.IUCN The Integrated Tiger Habitat Conservation Programme (ITHCP) को कार्यान्वित कर रही है |
2. IUCN के अनुसार बाघ Vulnerable है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनीए :
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो एक न ही दो
Answers
1. (d) 1, 2 और 3
2 (a) भूमध्य
3.A
4,B
5.A (Endangered)