SSC UPPCS MPSC CGPCS 24 January one liner

1.सबसे अधिक बिकने वाली साइंस फिक्शन की लेखक उर्सुला के. ली गुइन का निधन!
2.महिला और बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) के सचिव श्री राकेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय कन्या दिवस ( 24 जनवरी) के अवसर पर स्कीम फॉर अडोलसेंट गर्ल्स (एसएजी) के लिए चरण -1 अर्थात रैपिड रिपोर्टिंग सिस्टम (आरएसएस) के लाभार्थी मॉड्यूल का शुभारंभ किया!
3.कर्नाटक के मंगलूरु में 33वें महिला वरिष्ठ राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम महिलाओं की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर लिफ्टर राखी हलडर ने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया!
4.16वीं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक अप्रैल, 2018 में नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, बैठक नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाएगी तथा चीन और दक्षिण कोरिया सरकार द्वारा सह-मेजबानी की जाएगी!
5.भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विश्व बैंक ने जलापूर्ति के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये!
6.एस. सोमनाथ ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक के रूप में प्रभार सम्भाला!
7.24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (लखनऊ उत्सव नामक) थे!
8.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (एनआईआईएफ) द्वारा अपना पहला निवेश किया. एनआईआईएफ ने भारत में बंदरगाह टर्मिनल,  परिवहन, आपूर्ति व्यापार के क्षेत्र में निवेश हेतु एक मंच बनाने के लिए डीपी वर्ल्ड के साथ साझेदारी की है!
9.7वां एशिया स्टील इंटरनेशनल सम्मेलन फरवरी 2018 में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा. यह घोषणा टाटा स्टील ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स के साथ मिलकर की थी!
10.रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) बाजार पूंजीकरण में छह लाख करोड़ रुपये को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है क्योंकि उसके शेयर, शेयर के 52 सप्ताह के उच्चतम 974.5 रुपये पर पहुंच गया!
11.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्विटजरलैंड के दावोस की अपनी यात्रा के समापन के बाद घर लौटे. यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री ने विश्व आर्थिक मंच की 48वीं वार्षिक बैठक के पूर्ण सत्र में एक मुख्य भाषण दिया. दावोस  का स्विस रिज़ॉर्ट शहर में दुनिया के शीर्ष व्यापार जगत के नेताओं में शामिल होने वाले वह दो दशकों में पहले भारतीय प्रधान मंत्री बने!
12.इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ग्रामीण आवास ब्याज सब्सिडी योजना (आरएचआईएसएस) के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. आरएचआईएसएस का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और उनकी आवास इकाइयों की संशोधनों के लिए आवास ऋण हेतु सब्सिडी प्रदान करना है!
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download