समसामयिकी जनवरी 4ओर 5 2018

1. राजिंदर खन्ना को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया. देश के विदेशी  खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख थे!
2.भारत और म्यांमार के बीच सीमा पार करने को लेकर एक समझौते को केंद्रीय कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है. यह समझौता दोनों देशों के लोगों के लिए मौजूदा स्वतंत्र आंदोलन के अधिकारों के विनियमन और अनुकूलीकरण को सुगम बनाएगा!
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने भुगतान बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तरार्ध के कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए!
4.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों - थाईलैंड, इंडोनेशिया और सिंगापुर की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं!
5.आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (एपीजीवीबी) ने तेलंगाना में अपना पहला डेस्कटॉप एटीएम संचालित  किया है. शाखा परिसर के भीतर मिनी एटीएम ग्राहकों को छोटी मात्रा में धनराशि निकालने की सुविधा प्रदान करेगा!
6.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इजरायल के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी है!
7.नाबार्ड ने इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए ओडिशा की सिंचाई और ग्रामीण पुल परियोजनाओं के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत 372.51 करोड़ रुपये की ऋण सहायता को मंजूरी दी है!
8.राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने 295.01 करोड़ रुपयों की पांच परियोजाओं को मंजूरी दी!
9.श्रीमती प्रीति सुदन, सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा डिजाइन देश की पहली डिजिटल ऑनलाइन अर्बुदविज्ञान ट्यूटोरियल श्रृंखला की शुरुआत की!
10.भारतीय रिजर्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक के खिलाफ उसके उच्च डूबे ऋणों पर 'शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई' (पीसीए) शुरू किया है!
11.दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2018' भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था. यह 4 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. यह सर्वेक्षण शहरी क्षेत्रों के स्वच्छता स्तर में उपलब्धियों का मूल्यांकन करेगा!
12.मेघालय ने 2022 में होने वाले 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ होस्ट सिटी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए!
13.भारत ने सार्क सदस्य देशों की सूची से पाकिस्तान को बाहर कर दिया है, जिसके साथ वह वैज्ञानिक डाटाबेस को साझा करने और उन्नत अनुसंधान सुविधाओं के लिए दूरस्थ पहुंच हेतु अपने अत्याधुनिक राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) को जोड़ेगा!
14.भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी (नई) की श्रृंखला में 10 रूपये के मूल्यवर्ग का बैंकनोट जारी करेगा!  मूल्यवर्ग के नोट के पीछे की ओर कोनार्क के सूर्य मंदिर की आकृति है. नोट का आधार रंग चॉकलेट ब्राउन है. बैंक नोट का आयाम 63 मिमी x 123 मिमी होगा!
15.गोवा जनवरी 2018 में भारत के विज्ञान फिल्म समारोह के तीसरे संस्करण की मेजबानी करेगा!एसआईआई-एफएफआई गोवा नामित समारोह, राज्य आधारित विज्ञान परिषद, गोवा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है!
16.सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के नए आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5% तक बढ़ेगी. इसने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया था!
17.केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी)मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शुरू किए गए अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएचईएस) के मुताबिक 2015-16 में देश का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर)24.5% से बढ़कर  2016-17 में  25.2% हो गया था!
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download