UPPCS MPSC RPSC CGPCS SSC 16 January One liner

1.इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इज़राइली स्टार्ट-अप कंपनी फिनेरजी (Phinergy) और  YEDA, विज़्मैन रिसर्च इंस्टीट्यूट, इज़राइल से एक टेक्नोलॉजी स्पिन-ऑफ़ कंपनी के साथ आशय पत्र (LoI) पर हस्ताक्षर किए!
2.सहयोग आगे बढ़ाने हेतु भारत और इस्राइल ने नौ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. इसमें साइबर सिक्योरिटी में सहयोग, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में सहयोग, हवाई परिवहन समझौते में संशोधन के लिए समजौता, फिल्म सह-उत्पादन में सहयोग, होम्योपैथी दवाइयों में सहयोग, अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग, निवेश बढ़ाना, धातु-एयर बैटरी में सहयोग और सौर ऊष्मीय प्रौद्योगिकी में सहयोग शामिल है!
3.'आई4 फंड कॉल फॉर प्रपोजल' की दो प्रधान मंत्री (नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू) द्वारा वेबसाइट के संयुक्त लॉन्च और ब्रोशर केअनावरण के साथ घोषणा की गई थी. "इंडिया-इज़राइल इंडस्ट्रियल आर एंड डी एंड टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन फंड (आई 4 एफ)" की घोषणा जुलाई,2017 में की गई थी!
4.खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने 31 जनवरी से शुरू होने वाले खेलों इंडिया स्कूल गेम्स के आधिकारिक गान और शुभंकर के शुभारंभ के दौरान खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 के कार्यक्रम की घोषणा की."अब जब भी कोई खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक में पदक जीतेगा, तो कोच को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा."!
5.देश का निर्यात दिसंबर 2017 में 12.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 27.03 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस वृद्धि में इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम उत्‍पादों का अहम योगदान रहा है!
6.पार्टी समर्थन हारने के बाद रोमानियाई प्रधानमंत्री मिहाई ट्यूडोज ने दिया इस्तीफा!
7.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर जिले के पछपाड़रा में राजस्थान रिफाइनरी की परियोजना की शुरूआत की है. यह राज्य में पहली तेल रिफाइनरी है. 43,000 करोड़ रुपये की यह परियोजना एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम ह!
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download