UPPCS MPSC RPSC CGPCS SSC 16 March One liner

1.भारतीय पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने दुबई में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में F-53 / 54 श्रेणी की जेवेलिन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता!
2.मणिपुर के इम्फाल में प्रधान मंत्री मोदी ने 105वें भारतीय विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया!
±2018 का विषय 'reaching the unreached through science and technology' है|यह कार्यक्रम मणिपुर में पहली बार और उत्तर-पूर्व में  दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले यह 2009 में शिलांग में आयोजित किया गया था!
3.विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक,वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) करीब 115 देशों के मुकाबले दूसरी उच्चतम कर दर है और एशिया में सबसे अधिक के साथ सबसे जटिल में से एक है  जिनके पास एक समान अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है!
4.किसानों की आय के दोहरीकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तीन दिवसीय कृषि उन्नति मेला नई दिल्ली में शुरू किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकी विकास के सन्दर्भ में किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना है!
5.फरवरी-2018 में भारत का निर्यात 4.5% बढ़कर 25.8 अरब डॉलर रहा. फरवरी-2017 में इसी अवधि के दौरान यह 24.7 अरब डॉलर था. यह घोषणा वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने की थी!
6.हाल ही में राज्य में किए गए घरेलू सर्वेक्षण के अनुसार, मल्टीडीमेन्शनल पावर्टी इंडेक्स(2017) में आंध्र प्रदेश, विश्व स्तर पर 51 वीं रैंक के समकक्ष है. राज्य और जिला स्तर पर गरीबी का अनुमान लागाने के लिय सर्वेक्षण करने वाला आंध्र प्रदेश पहला भारतीय राज्य बन गया|
√आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेशमल्टीडीमेन्शनल पावर्टी इंडेक्स(2017)  रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 0.0825 का सूचकांक मूल्य है, जबकि भारत 0.1911 के सूचकांक मूल्य के साथ 66 वें स्थान पर है!
7.भारतीय फिल्मकार नील माधव पांडा की फिल्म 'हल्का' जिसका 'फेस्टिवल इंटरनेशनल यू फिल्म पोह एन्फांत्स डी मॉन्ट्रियल' (FIFEM) में 21वां वल्र्ड प्रीमियर हुआ था, उसने फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स डी मॉन्ट्रियल पुरस्कार जीता!
8.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सभी दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र जिसमें भारत भी शामिल है के सदस्य देशों ने 2030 तक टीबी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अपने प्रयासों को तेज करने की प्रतिबद्धता दिखाई है!
9.अभिनेता जैकी श्रॉफ की लघु फिल्म 'शुन्यता' ने लॉस एंजिल्स में सर्वश्रेष्ठ भारतीय लघु फिल्म समारोह में पुरस्कार जीता. चिंतन सारदा द्वारा निर्देशित 22 मिनट की काल्पनिक फिल्म को हजारों प्रविष्टियों में से शीर्ष छह में शामिल किया गया था और लॉस एंजिल्स में एक थियेटर में दिखाया गया था!
10.अमेरिका के ओकलाहोमा प्रांत में अपराधियों को मौत की सजा देने के लिए अब नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाएगा. अमेरिका में मौत की सजा देने का यह अपनी तरह का पहला तरीका होगा. वैसे ओकलाहोमा को मौत की सजा देने के लिए जहरीले इंजेक्शन में प्रयोग की जाने वाली दवाएं नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है!
11.स्लोवाकिया प्रधान मंत्री रॉबर्ट फिको ने इस्तीफा दिया!
12.संगीता बहादुर की बेलारूस में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्ति!
13.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लैरी कुडलो को व्हाइट हाउस नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के अगले प्रमुख के रूप में नामित किया. उन्होंने गैरी कॉन की जगह ली है!
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download