UPPCS MPSC RPSC CGPCS SSC 19-20 January One liner

1.ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह ने कहा कि भारत सौर ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 350 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा, क्योंकि देश 2022 तक अक्षय ऊर्जा में 175 गीगावाट (जीडब्ल्यू) को जोड़ने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को आगे बढ़ाना चाहता है!
2.भारत रेटिंग और अनुसंधान ने 2018-19 में देश के आर्थिक विकास में 7.1 प्रतिशत सुधार का अनुमान लगाया है, जो 2017-18 में 6.5 प्रतिशत था, जिसमें उपभोग की अधिक मांग और वस्तु की कम कीमतों के कारण वृद्धि  हुई थी!
3.फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने एक फीचर लॉन्च किया है जो ग्राहकों के साथ छोटे व्यवसायों को जोड़ता है. वर्तमान में, केवल एंड्रॉइड उपयोगकर्ता सुविधा का उपयोग कर सकते हैं तथा एप्प के नवीनतम अपडेट के माध्यम से इसका लाभ उठा सकते हैं!
4.वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु की उपस्थिति में भारत सरकार और भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे ताकि आयात और निर्यात प्रदर्शन को बढ़ाया जा सके!
5. महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है जो पब्लिक क्लाउड पालिसी के साथ सामने आया है, वस्तुतः क्लाउड पर अपने डेटा संग्रहण को स्थानांतरित करने हेतु अपने विभागों को अनिवार्य रूप से लागू करना. इस कदम से उद्योग के लिए 2 अरब डॉलर का अवसर प्राप्त होगा!
6.फेसबुक ने बहिर्गामी सदस्य अमेरिकन एक्सप्रेस के सीईओ केनेथ चेनॉल्ट को अपने बोर्ड में नियुक्त किया है, जिसके कारण अब वे बोर्ड के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी सदस्य बन गए हैं!
7.अमल्पस एनर्जी सॉल्यूशंस ने भारत में सौर ऊर्जा क्षेत्र में सह-वित्त परियोजनाओं के लिए सामरिक संबंध हेतु निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक के साथ समझौता करने की घोषणा की!
8.सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी एस सेल्वाकुमार को सेक्योरिटी प्रिंटिंग और मिनिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया है!
9.भारत ऑस्ट्रेलिया समूह के निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल हो गया है और यह उस समूह का 43 वां सदस्य बन गया है. यह एक अनौपचारिक मंच है जो यह सुनिश्चित करता है कि परमाणु सामग्री का आयात कर कोई देश परमाणु या जैविक हथियार नहीं बनाने लग जाए!
10.केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नौ नए स्मार्ट शहरों की सूची की घोषणा की है, जो राउंड 4 में सामने आये हैं:- इन नौ शहरों में, दादरा और नगर हवेली में सिल्वासा, तमिलनाडु में ईरोड, दमन और दीव में दीव,बिहार में बिहार शरीफ, उत्तर प्रदेश में बरेली, अरुणाचल प्रदेश के इटानगर, उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और लक्षद्वीप में कवारत्ती है!
11.भारतीय नौसेना के सबसे बड़े और एकमात्र विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य को औपचारिक रूप से भारतीय सेना की अत्यधिक सम्मानित और युद्ध कौशल से युक्त बिहार रेजीमेंट तथा भारतीय वायुसेना की छह नंबर स्क्वाड्रन को सौंप दिया गया है!
12.राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने नई दिल्ली में अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन थे!
13.केन्द्रीय वित्त एवं निगमित मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में राष्ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल को लॉन्च किया. यह पहल कॉर्पोरेट भारत के लिए उत्तरदायित्व और पारदर्शिता को चलाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है!
14.भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पर्व का चौथा संस्करण लखनऊ में आयोजित होगा. इस समारोह को लखनऊ में आयोजित करने पर फैसला चौथे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पर्व (आईआईएसएफ) की पहली तैयारी संबंधी बैठक में लिया गया!
15.भारतीय रिजर्व बैंक की जनगणना के मुताबिक, मॉरीशस भारत में विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत है (विदेशी निवेश का 21.8 प्रतिशत हिस्सा), इसके बाद अमेरिका और ब्रिटेन का हिस्सा है!
16.बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी के साथ प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) की पेशकश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.समझौता ज्ञापन के तहत, एलआईसी ग्राहक को मृत्यु से सम्बंधित मामलों में 330 रुपये के नाममात्र प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा देगी!
17.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हार्टफुलनेस टेक्निकस और प्रिंसीपल पर 'The Heartfulness Way' नामक एक पुस्तक का अनावरण किया. कमलेश डी पटेल इस पुस्तक के लेखक हैं. यह हार्टफुलनेस की चौथी वैश्विक गाइड है!
18.प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट चंडी लाहिड़ी का बीमारी की  संक्षिप्त अवधि के बाद निधन हो गया है, उनके साथ ही बंगाल के कार्टून के इतिहास का एक अध्याय अंत हो गया है. लाहिड़ी की आयु 86 वर्ष थी!
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download