UPPCS RPSC MPPCS SSC 13 January 2018

1.भारत चीन प्रायोजित एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) से 1.5 बिलियन अमरीकी डालर के ऋण के साथ और तीन बिलियन डालर से ज्यादा ऋण पाइपलाइन में होने के साथ इसके शीर्ष उधारकर्ता के रूप में उभरा है!
2.आसियान देशों के कृषि मंत्रियों ने नई दिल्ली में चौथी बैठक आयोजित की. चर्चा का विषय भोजन और कृषि भविष्य के विकास पर आधारित था!
3.दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.21% हुई!
4.अवैध प्रवासियों पर भारत ने किया ब्रिटेन के साथ समझौता!
5.वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है!
6.अमेरिकी और जापानी सेना ने 'IRON FIST' नामक संयुक्त अभ्यास आरम्भ किया है. 13वें वार्षिक 'IRON FIST' का अभ्यास अमेरिका के पश्चिमी राज्य कैलिफोर्निया में शुरू हुआ.
7.इंदु मल्होत्रा प्रत्यक्ष रूप से सुप्रीम कोर्ट की पहली वरिष्ठ महिला वकील न्यायधीश नामाकिंत!
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download