BBIN मोटर वाहन समझौते ने फिर से गति पकड़ी

बांग्‍लादेश, भारत और नेपाल ने जून, 2015 में हस्‍ताक्षरित बांग्‍लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते (एमवीए) के तहत उप-क्षेत्र में यात्री वाहन आवाजाही के लिए परिचालनगत प्रक्रियाओं के मूल विषय पर सहमति जताई है और जल्‍द ही यह यात्री प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर के लिए आंतरिक मंजूरी प्रक्रियाओं को पूरी कर लेगी। 
    प्रतिभागी देशों ने इस समझौते के तहत कार्गो वाहनों के लिए और अधिक ट्रायल रन संचालित करने पर भी सहमति जताई है। तीनों देशों के उच्‍चस्‍तरीय अधिकारियों ने बेंगलुरु में 10-11 जनवरी को आयोजित एक बैठक में एमवीए के कार्यान्‍वयन पर चर्चा की, जिसका संयोजन एवं अध्‍यक्षता भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने की। पर्यवेक्षक के रूप में भूटान के आधिकारिक शिष्‍टमंडल ने भी इस बैठक में हिस्‍सा लिया।
      इस ऐतिहासिक एमवीए पर 15 जून, 2015 को भूटान के थिम्‍पू में बीबीआईएन देशेां के परिवहन मंत्रियों द्वारा हस्‍ताक्षर किए गए। 
    Motor Vehicle Agreement (MVA) के तहत कार्गो वाहनों के लिए ट्रायल रन का परिचालन पूर्व में कोलकाता-ढाका-अगरतला एवं दिल्‍ली-कोलकाता-ढाका रूट के साथ किया गया। ये परीक्षण समझौते के आर्थिक लाभों को रेखांकित करने में सफल रहे। बांग्‍लादेश-भारत-नेपाल ने पहले ही एमवीए की अभिपुष्टि कर दी है और तीनों हस्‍ताक्षरकर्ता देशों के बीच एमवीए के कार्यान्‍वन पर सहमति जताई है। भूटान इस समझौते पर पुष्टि करने के बाद इसमें शामिल हुआ।
    Financial help: शियाई विकास बैंक (एडीबी) दक्षिण एशिया उप क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) को अपनी सहायता के एक हिस्‍से के रूप में बीबीआईएन एमवीए को तकनीकी, परामर्शदात्री एवं वित्‍तीय सहयोग उपलब्‍ध कराता रहा है।


#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download