बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास 

First disaster management exercise of BIMSTECH
    पहला  बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास-2017 (बिम्सटेक डीएमईक्स-2017)
    बिम्सटेक डीएमईक्स-2017 दिल्ली और एनसीआर में दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अभ्यास के अंतर्गत टेबल टॉप अभ्यास (टीटीएक्स), फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास (एफटीएक्स) और प्रक्रिया की समीक्षा (एएआर) शामिल है, जो 10 से 13 अक्टूबर 2017 के बीच निर्धारित है। 
    इससे पहले, प्रथम चरण में तैयारी के लिए बैठक और मुख्य अभ्यास के दौरान एफटीएक्स के लिए चयनित स्थान का दौरा, 8 और 9 अगस्त 2017 को दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किया गया था।
    बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (बिम्सटेक) के सभी सात सदस्य देशों- बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड के प्रतिनिधि, 
    यह अभ्यास बिम्सटेक के सदस्य देशों के लिए आपदा जोखिम कटौती (डीआरआर), आपदा प्रबंधन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक उपयोगी मंच साबित होगा। बिम्सटेक डीएमईक्स-2017 का मुख्य लक्ष्य आपदा प्रतिक्रिया के लिए क्षेत्रीय संसाधनों की तत्काल उपयोगिता हेतु अंतर-सरकारी अंतःक्रिया/बातचीत/समझौतों के प्रभावी सक्रियण के लिए क्षेत्र की तैयारियों और लचीलापन का परीक्षण करने पर होगा। यह सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग को संस्थागत बनाने हेतु तालमेल बनाने और समन्वय स्थापित करने में मदद करेगा। इस अभ्यास के माध्यम से आपातकालीन तेज मूल्यांकन टीमें और खासकर बुनियादी ढांचे और संचार के टूटने से जुड़े स्थितियों में जन हताहत में प्रबंधन सहित आपदा राहत और आपातकालीन प्रतिक्रिया के खोज और बचाव के प्रभावी उपयोग को मजबूती मिलेगी।