फिजी, नाइजर और तुवालु ने कल नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-आईएसए की अंतर्राष्ट्रीय संचालन समिति की पांचवीं बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के संरचना समझौते के लिए सत्यापन साधन जमा कराए।
इस बैठक में 121 संभावित सदस्य राष्ट्रों, जो पूर्ण रुप से या आंशिक रुप से कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं, के प्रतिनिधियों ने हिस्सा
अब तक 40 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं और 11 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के संरचना समझौते की संपुष्टि की है।
15 देशों की संपुष्टि मिलने के साथ ही आईएसए संधि आधारित अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन बन जाएगा।
आईएसए के अंतर्गत मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम लागू किए गए हैं-
सामर्थ्य के अनुरूप वित्तीय सहायता
कृषि उपयोग के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग और
सौर ऊर्जा के लिए छोटी ग्रिडें।
What is International Solar Alliance
International Solar Alliance की स्थापना पेरिस घोषणापत्र के तहत हुई है। भारत ने आईएसए कोष के लिए 175 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और आईएसए सचिवालय की लागत को शुरुआती पांच वर्षों में पूरा करने की पेशकश की है।
International Solar Alliance एक भारतीय पहल है जिसका शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति ने 30 नवंबर 2015 को पेरिस में सीओपी -21 के मौके पर किया था।