नमस्कार अभ्यर्थियो ,
मुख्य परीक्षा 2018 की तैयारी चल रही होगी ,हमारे उत्तर लेखन कक्षा कार्यक्रम में कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी है जो पहले से ही चयनित है सिविल सेवा में ,उन्हें भी उत्तर लेखन में व्यापक समस्या आती है ,तो जरा सोचिये जो कभी मुख्य परीक्षा नहीं लिखा है उन्हें कितनी समस्या होगी| हमने इसी के मद्देनजर अपने वेबसाइट www.thecoreias.com पर प्रतिदिन उत्तर लेखन के लिए सम्पादकीय आधारित प्रश्न दिए जाते है |पहले भी हम www.gshindi.com पर यह प्रक्रिया प्रारंभ कर चुके है |
चुकि उत्तर लेखन अभ्यास की विषय वस्तु है और प्रश्न पत्र के अनुसार बदलता रहता है |इसके लिए एक वर्षीय और 500+ प्रश्न 50 दिनों में की कक्षा कार्यक्रम चल रहा है |
हिंदी साहित्य में भी 500+ प्रश्न की कक्षा कार्यक्रम अक्टूबर से प्रारंभ करेंगे,जिनमे पुरे पाठ्यक्रम को सहेजते हुए वर्तमान पद्धति पर हल किया जायेगा |
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 2019 के लिए टेस्ट सीरीज का प्रारंभ अगले माह से होगा |
आपकी अपनी.....
TheCoreIAS Team