राष्ट्रीय सांस्कृतिक दृश्‍य-श्रव्‍य अभिलेखागार National Cultural Audio Visual Archives

 

  • संस्‍कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय सांस्कृतिक दृश्‍य-श्रव्‍य अभिलेखागार (National Cultural  Audio Visual Archives) परियोजना को विश्‍व का पहला विश्‍वसनीय डिजिटल भंडार का प्रमाण-पत्र प्राप्‍त हुआ है।
  • इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र (IGNCA) द्वारा कार्यान्वित
  • ’एनसीएए का मूल उद्देश्‍य ऑडियोविजुअल सामग्री के रूप में विद्यमान भारत की सांस्‍कृतिक विरासत की पहचान करना और इसे डिजिटल माध्‍यम से संरक्षित करना है।
  • वर्तमान में पूरे देश में एनसीएए की 21 सहयोगी संस्‍थाएं हैं। इनमें 11 सरकारी और 10 गैर-सरकारी सांस्‍कृतिक संगठन हैं। परियोजना में अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों यथा ओएआईएस मॉडल तथा इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ साउंड एंड ऑडियोविजुअल आर्काइव (आईएएसए) का अनुपालन किया गया है।

About Indira Gandhi National Centre for Arts (इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र)

  • इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र की स्‍थापना भारत सरकार द्वारा की गई है। भारतीय कलाओं के सभी आयामों पर शोध करने की यह अग्रणी संस्‍था है।
  • इस केन्‍द्र का एक प्रमुख उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय संसाधन के रूप में अपने को विकसित करना है।
  • भारत सरकार द्वारा गठित आईजीएनसीए कला, मानविकी तथा सांस्‍कृतिक विरासत के क्षेत्र में डेटा बैंक बनाने के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।
  • इस केन्‍द्र को यूनेस्‍को द्वारा मान्‍यता दी गई है ताकि यह दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में कला, सांस्‍कृतिक विरासत और जीवन पद्धति के संदर्भ में क्षेत्रीय डेटा बैंक विकसित कर सके। इन कार्यों के लिए केन्‍द्र आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करता है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download