राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर National register of citizen

  • असम केराष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (National register  of citizen ) का अद्यतनीकरण नागरिकता कानून, 1955 और नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्‍ट्रीय पहचान-पत्र जारी करने) नियम, 2003 के प्रावधानों के अनुसार किया जा र हा है। इसमें उन लोगों के नाम और उनके वंश शामिल होंगे, जिनके नाम 24 मार्च, 1971 की आधी रात तक किसी भी मतदाता सूची मेंअथवा राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर, 1951में हैं।
  • National register  of citizen  के अद्यतनीकरण का वास्‍तविक कार्यान्‍वयन वैधानिक प्राधिकारों यानी स्‍थानीय रजिस्‍ट्रारों और राज्‍य सरकार द्वारा नियुक्‍त जिला मजिस्‍ट्रेटों द्वारा किया जाएगा। राज्‍य सरकार का एक वरिष्‍ठ अधिकारी राज्‍य समन्‍वयक के रूप में कार्य करेगा और विभिन्‍न गतिविधियों के संबंध में आरजीआई/भारत सरकार के साथ सहयोग करेगा।
  • राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर के अद्यतनीकरण का कार्य नागरिक पंजीकरण के महापंजीयक की निगरानी और नियंत्रण में किया जाएगा। प्रशासनिक और संचालन संबंधी मामलों को राज्‍य सरकार उनके वर्तमान नियमों के अनुसार देखेगी। (#GSHINDi,#THecoreIAS)

प्रमुख प्रभाव :

राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टरतैयार करने का कार्य नागरिकों को बड़े पैमाने पर शामिल करने का कार्य है, जो असम के प्रत्‍येक निवासी को शामिल करता है। यह असम समझौते को पूरा करने और प्रधानमंत्री के स्‍तर पर 2005 में हुई त्रिपक्षीय बैठक में बनी सहमति का हिस्‍सा है। असम केराष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर मेंवास्‍तविक भारतीय नागरिकों के नाम शामिल होंगे और इससे सरकार को भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश को रोकने में मदद मिलेगी।(#GSHINDi,#THecoreIAS)

पृष्‍ठभूमि :

  • असम केराष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर में भारतीय नागरिकों के नाम शामिल हैं। इसे 1951 की जनगणना के दौरान गिनती किये गये सभी लोगों का विवरण दर्ज करके गैर-संविधिक प्रक्रिया के रूप में 1951 में तैयार किया गया था। अवैध विदेशियों के खिलाफ असम आंदोलन (1979-85) के कारण केन्‍द्र सरकार, राज्‍य सरकार, अखिल भारतीय छात्र संघ (एएएसयू) और अखिल असम गण संग्राम परिषद (एएजीएसपी) के बीच 15 अगस्‍त, 1985 को असम समझौते पर हस्‍ताक्षर किये गये, जिसमें पूर्वी पाकिस्‍तान (बांग्‍लादेश) से गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने वालों की पहचान करने और उन्‍हें वापस भेजने के लिए 24 मार्च, 1971 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई। तदनुसार नागरिकता कानून, 1955 में संशोधन किया गया और इसमें असम के लिए विशेष प्रावधानों के रूप में अनुच्‍छेद 6ए को शामिल किया गया।(#GSHINDi,#THecoreIAS)
  • प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में मई, 2005 में केन्‍द्र सरकार, राज्‍य सरकार और एएएसयू के बीच त्रिपक्षीय बैठक में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर, 1951 के अद्यतनीकरण पर सहमति बनी। असम सरकार के साथ सलाह-मशविरा करके सरकार ने इसके तौर-तरीकों को मंजूरी देदी है।(#GSHINDi,#THecoreIAS)
  • उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए, असम में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टरके अद्यतनीकरण का कार्य दिसम्‍बर, 2013 में शुरू हुआ, जिसे तीन वर्ष में पूरा किया जाना था। उच्‍चतम न्‍यायालय लगातार राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर के अद्यतनीकरण की प्रगति पर निगरानी रखे हुए है और समय-समय पर विभिन्‍न निर्देश देता रहता है(#GSHINDi,#THecoreIAS)

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download