प्रिय अभ्यर्थियों ,
THE CORE IAS टीम द्वारा उत्कृष्ट और सुरुचिपूर्ण पाठ्यसामग्री आप तक पहुचाने की इस कड़ी में अगस्त माह के PIB पत्रिका में हमने THE HINDU ANALYSIS EDITORIAL BASED PRE/MAINS DISCUSSION /GUIDANCE CLASSES के मुख्य परीक्षा से सम्बंधित एक मुद्दा और उदाहरण के तौर पे क्लास में मिलने वाले टॉपिक को आपके साथ साझा कर रहे है |अधिक जानकारी के लिए आप www.thecoreias.com पर लाग इन कर सकते है |
सिविल सेवा परीक्षा में समाचार पत्र सबसे मुख्य स्रोत है .आप सभी विभिन्न हिंदी और अंग्रेजी के अख़बार को पढ़ते होंगे ,इस बार हमने कुछेक दैनिक हिंदी अख़बार का एक दिन का अंक लेकर संक्षिप्त संचयन उसका प्रयोग प्रश्न पत्र के अनुसार बताया है ताकि आप सभी समाचार पत्र को तार्किकता से अध्ययन करे |हमारी भ्रान्ति रहती है की केवल अच्छे कंटेंट अंग्रेजी में ही होते जबकि ऐसा नहीं हमारा नजरिया सही हो तो यहाँ से भी हम अच्छे सामग्री को निकाल सकते है | आगे हम निरंतर इस प्रयास को अपने TELEGRAMचैनल @thecoreias पर साझा करेंगे .
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा 2019 हेतु टेस्ट सीरीज का प्रारंभ सितम्बर से है .हम अपनी गुणवता और प्रतिबद्धता से इसका आयोजन कर रहे है ,सीमित सीट के प्रावधान के कारण आप सभी रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले .
मुख्य परीक्षा 2018 हेतु सभी अभ्यर्थियो को हार्दिक शुभकामनाये ,आप अपना रैंक सुनिश्चित करे ऐसी ईश्वर से कामना है |
सधन्यवाद ..