PIB Compilation October Month

विगत दिन सम्पन्न हुई मुख्य परीक्षा 2018 में कई प्रश्न हमारे उत्तर लेखन कक्षा से सीधे तौर पे आये ,कई प्रश्न अप्रत्यक्ष रूप से कक्षा में किये गये अभ्यास से भी आये ,तथा हमने लगभग उन सभी टॉपिक्स को कवर किया था जो परीक्षा में आये. आप इन सभी का नोट्स हमारे वेबसाइट WWW.THECOREIAS.COM से डाउनलोड सेक्शन से देख सकते है,कुछ प्रश्नों का विस्तृत विश्लेषण YOUTUBE CHANNEL THECORE IAS पर भी देख सकते है |
                   अख़बार सार नाम से THE CORE IAS टीम द्वारा प्रतिदिन समसामयिक पर आधारित नोट्स हमारे TELEGRAM CHANNEL @THECOREIAS पर भेजे जाते है जो की आप वेबसाइट WWW.THECOREIAS.COM के करंट अफेयर्स सेक्शन से रोजाना डाउनलोड कर सकते है | चुकि इसी वर्ष UPPSC ने भी अपने प्रारंभिक परीक्षा में करंट अफेयर्स का पैटर्न बदला है तथा सुचना आ रही है की आने वाले वर्षो में BPSC भी UPSCका पाठ्यक्रम अपनाने वाली है| अभी तक आपकी करंट अफेयर्स की तैयारी मैगज़ीन के द्वारा पूरी होती थी जो की ज्यादा कारगर नहीं है क्योंकि प्रश्न तो सीधे तौर पर अख़बार से आ रहे है ,इसलिये हमने अख़बार सार से रोजाना अखबारों की खबरे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में प्रयोग के हिसाब से संकलित कर आपसे साझा करते है|
                          उत्तर लेखन की नयी कक्षा कार्यक्रम दीपावली के बाद शुरू होगा ,प्रारंभिक परीक्षा 2019 को लक्ष्यित करंट अफेयर्स का नया बैच 18 नवम्बर को प्रारंभ होगा| पिछले वर्ष की भांति ENVIRONMENT & ECOLOGY का MODULE इसी सप्ताह प्रारंभ होगा , हिंदी साहित्य की 500 प्रश्न पर आधारित कक्षा कार्यक्रम भी नवम्बर से प्रारंभ होगा , UPPSC की मुख्य परीक्षा पर केन्द्रित उत्तर लेखन कक्षा कार्यक्रम भी जल्द शुरू होगा |
सभी अभ्यर्थियो को दीपोत्सव और छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं |
       आपकी अपनी 
THECORE IAS टीम http://thecoreias.com/pib/

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download