नमस्कार अभ्यर्थियो ,
आप सभी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से चल रही होगी ,आप लगातार हमसे 500+MCQ के द्वारा संपर्क में रहे जहाँ हमने जुलाई माह के प्रश्न के उत्तर मार्च माह की PIB पत्रिका में दिया गया था तथा अभी हमने अक्टूबर माह के सभी प्रश्नों का सम्पूर्ण विश्लेषण हमारे यू ट्यूब चैनल (https://goo.gl/Kdh7iF) THECOREIAS पर उपलब्ध है,जहाँ आप इसे सुन और समझ सकते है | इसी दिशा में हमने अब प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर टॉपिक के अनुसार विश्लेषण प्रारम्भ किया है ताकि आप सभी उससे सम्बंधित प्रश्नों को हल कर सके|.समय की बाध्यता को देखते हुए पुरे प्रश्नों का सम्पूर्ण विश्लेषण सुलभ नहीं था फिर भी हम टॉपिक के माध्यम से लगभग सभी प्रश्नों को छूने की कोशिश करेंगे |
आपके अध्ययनों को सही दिशा देने हेतु इस बार PIB पत्रिका अप्रैल माह का मुफ्त में आप सभी को उपलब्ध करवाने की सोची है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ हो ,क्योंकि हमारी प्रतिबद्धता हमेशा से आपको उचित और परीक्षा हॉल में फायदा देने वाली सामग्री से रहा है| आर्थिक सर्वेक्षण और भारत वार्षिक बुक से सम्बंधित 100+MCQ पार्ट 1 और पार्ट 2 के रूप में बाज़ार में सर्वत्र उपलब्ध है तथा मार्च और अप्रैल माह के करंट अफेयर्स से सम्बंधित 100+MCQ अलग से इस माह की PIB पत्रिका (अप्रैल माह ) में संलग्न है आप इसे जरुर अभ्यास के रूप में करे |हमने WWW.GSHINDI.COM पर करंट अफेयर्स कक्षा जो की जुलाई 2017 से अभी मई तक संचालित हो रही है उन कक्षाओ का सम्पूर्ण टॉपिक को माह के अनुसार शीट्स के रूप में वेबसाइट पर उपलब्ध है ,जहाँ से डाउनलोड करके अपने पढाई को नयी गति दे सकते है | पर्यावरण और पारिस्थिकी जहाँ से परीक्षा में अक्सर 20+ सवाल आते है इस विषय का समसामयिक पर आधारित सम्पूर्ण नोट्स बाज़ार में उपलब्ध है | आप सभी को उपरोक्त सामग्री मिलने में असुविधा हो तो हमारे मुख़र्जी नगर स्थित कार्यालय या फिर हमसे फ़ोन या अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म से संपर्क कर सकते है |
500+MCQ में कुछ त्रुटियाँ है जैसे की कुछ के विकल्प गलत है तथा कुछेक में शब्दों का उलटफेर है जिससे आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा इस बात के लिए हम क्षमा प्रार्थी है |
इस अंक में द हिन्दू ,लाइव मिंट,डाउन टू अर्थ जैसी अखबारों और पत्रिका का सम्पादकीय भावानुवाद नहीं है तथा उससे सम्बंधित मुख्य परीक्षा के प्रश्न भी सम्मिलित नहीं किये गए इसका ह्मे खेद है |
मई के द्वितीय सप्ताह से द हिन्दू न्यूज़ पेपर्स क्लासेस की कक्षा प्रारंभ होगी जो की मई 2019 तक नियमित चलेगी ये कक्षा साप्ताहिक (शनिवार और रविवार ) होगी |
आपकी अपनी.....
TheCoreIAS Team