नमस्कार अभ्यर्थियो ,
आपकी तैयारी को पुष्टता प्रदान करने के लिए हमने सम्पादकीय श्रृंखला प्रश्न पत्र1,2,और 3 के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध पर आधारित सम्पादकीय, के अतिरिक्त 500+ मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र को प्रस्तुत किया है ,जहाँ से आप के द्वारा हमे संतोषजनक और उत्साहित करने वाली प्रतिक्रिया मिली|
प्रश्न पत्र 4 से सम्बंधित सम्पादकीय का संकलन आपको प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद प्राप्त हो जायेंगे |उपरोक्त सभी पाठ्यसामग्री आपके मुख्य परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ सामग्री के रूप में है | आप सभी नियमित रूप से यूपीएससी के पूर्व के वर्षो के प्रश्नों को उत्तर लेखन के रूप में शामिल किये होंगे ,आपके इन्ही प्रश्नों की जरूरत को ध्यान में रखकर हमने साधारण से लेकर उच्च स्तर के प्रश्नों को समसामयिक पर आधारित 500+का संकलन लाये है |
मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन की कला पर आधारित है,जो नियमित अभ्यास और मागदर्शन की मांग करता है |हम सभी लिखने की अवस्था से खुद को परहेज करते है क्योंकि भ्रान्ति यह है की हमारे पास कंटेंट है तो उत्तर लेखन किया जा सकता है ,इस भ्रम में रहकर यदि प्रारभिक परीक्षा उतीर्ण कर भी ले तो हम मुख्य परीक्षा में अंक अच्छे नहीं ला पाते ,फिर हमारा दोषारोपण का दौर चलता है की यूपीएससी भेदभाव कर रही है जबकि वस्तुस्तिथि ऐसा नहीं है | हमारे उत्तर लेखन कक्षा कार्यक्रम में कुछ मुख्य परीक्षा को लिखे हुए अभ्यर्थी है जो जानते है की हमारी कमी उत्तर लखन में है और अपनी इस कमी को दूर करने के लिए इस तरह के कक्षा कार्यक्रम की जरुरत है ,इसी बात के मद्देनजर हमारा प्रथम बैच फुल हो चूका तथा जल्द ही हम शाम को नया बैच प्रारंभ कर रहे है ,एक बार अवश्य ही आप अपनी लेखन क्षमता का परिचय लेने हेतु पधारे |