विविधता में एकता के विचार का समरोह मनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय 14 जनवरी, 2018 से कर्नाटक में एक भारत श्रेष्ठ भारत सांचे के तहत राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन कर रहा है।
What is Ek Bharat Shreshth Bharat
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम 31 अक्तूबर, 2016 को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किया गया था जिससे कि विविध संस्कृतियों के लोगों के बीच परस्पर समझ और संबंधों को बढ़ाया जा सके और इसके माध्यम से भारत की मजबूत एकता एवं अखंडता सुनिश्चित की जा सके।
कर्नाटक के साथ जिस राज्य की जोड़ी बनी है, वह है उत्तराखंड। इस महोत्सव में शास्त्रीय से लेकर लोक कलाओं तक कला के विविध रूपों, संगीत एवं नृत्य, थिएटर से लेकर साहित्य और दृश्य कलाओं की प्रचुरता को प्रदर्शित किया जाएगा तथा यह लोगों को स्थापित एवं उभरती कला प्रवाहों के सर्वश्रेष्ठ तत्वों का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा। एक हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्सव प्रस्तावित समारोह का हिस्सा है। कई साझेदार राज्यों की पाक कला संस्कृति को एक फूड फेस्टिवल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS