सिंगापुर सरकार पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी में कौशल विकास केन्द्र का निर्माण करेगा।
पूर्वोत्तर गुवाहाटी में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना को लेकर सिंगापुर और असम की सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पहले ही तैयार किया जा चुका है।
कौशल विकास केन्द्र का निर्माण कार्य 2019 तक पूरे होने की संभावना है। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय इस पहल का संयोजन करेगा।
सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन के क्षेत्र में भारत के अनुभव और विशेषज्ञता की साझेदारी चाहता है ताकि वह अपने देश में लोक प्रशासन के क्षेत्र में मूल्यवर्धन कर सके।