- प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने स्टार्ट-अप परितंत्रों को बढ़ावा देने की ओर सक्रियतापूर्वक कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा 6 फरवरी, 2018 को ‘राज्य स्टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्क’ लांच किया गया था।
- इसके तहत राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को एक-दूसरे से अच्छी प्रथाएं अथवा तौर-तरीके सीखने के लिए उन्हें प्रेरित करना भी एक अहम उद्देश्य था।
- राज्य स्टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्क’ की लांचिंग से राज्यों की सक्रियता काफी बढ़ गई है और इसके परिणामस्वरूप देश भर में स्टार्ट-अप मुहिम को काफी बढ़ावा मिल रहा है।