- विदेशी विद्यार्थियों के लिए भारत के जाने-माने शिक्षण संस्थानों के दरवाजे खोलेगी
- प्रारंभ में 30 एशियाई, अफ्रीकी, मध्य पूर्व तथा स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) देशों के विद्यार्थियों पर फोकस किया गया है।
- ‘स्टडी इन इंडिया’ कार्यक्रम केन्द्रीय पोर्टल www.studyinindia.gov.in के माध्यम से वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगा। वेबसाइट को एक ऐप तथा हेल्पलाइन नम्बर समर्थन देगा। यह वेबसाइट न केवल भारतीय शिक्षा की नवीनतम पेशकशों की जानकारी देगी, बल्कि विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश में मदद करेगी और व्यक्तिगत रूझान तथा केरियर लक्ष्य के आधार पर उनकी पसंद के बारे में जानकारी भी देगी।
- सार्वजनिक क्षेत्र की श्रेणी-1 मिनी रत्न कंपनी ईडीसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड ‘स्टडी इन इंडिया’ शिक्षा अभियान के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की कार्यान्वयन एजेंसी है।
- इस कार्यक्रम में एनआईआरएफ रैंक वाले तथा एनएएसी मान्यता प्राप्त संस्थान 3.26 स्कोर के साथ शामिल किए गए हैं।
- ‘स्टडी इन इंडिया’ कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय की संयुक्त पहल है।